एडीजीपी ने बिना हेलमेट के आरक्षक का 2300 सौ का काटा चालान, दी चेतावनी
अनूपपुर
डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा ग्राम सिलपुर के मृतक हैप्पी प्रजापति के शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने थाना कोतमा आये थे, उसी दौरान आरक्षक 219 मुमताज अहमद मोटर सायकल होण्ड़ा जिसका नंबर सीजी 15 डीएफ 4158 में बिना हेलमेट लगाये चलाते पाये जाने से रोककर पूछताछ की गई तथा उसके गाड़ी के कागजात चेक किया गया जो बीमा एवं ड्रायविंग लायसेंस नही पाये जाने से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194(डी), 3/ 146/196 के तहत कुल राशि 2300/- रूपये जुर्माना किया गया तथा सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि बिना हेलमेट या बिना लायसेंस आदि के पाये जाने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जावेगी।