दिन दहाड़े महिला सेल्समैन से मोटरसाइकिल सवारों ने 15 हजार से भरा बैग व सामान
अनूपपुर।
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में पदस्थ महिला सेल्समैन से तीन बाइक सवार युवको ने शनिवार को पर्स में रखे हुए 15 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना देवी पनिका पति वेद प्रकाश निवासी पपरौडी थाना जैतहरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान छातापटपर से दुकान का कार्य करने के पश्चात दोपहर 2:30 बजे वापस आने के लिए दुकान से बाहर निकली और पीओएस मशीन एवं अपना पर्स दुकान के बाहर गेट पर रखकर दुकान के दरवाजे में ताला लगाने लगी। इसी दौरान दो पहिया वाहन सवार तीन लड़के मुंह में कपड़ा बांधे ग्राम चोलना तरफ से आए और पीओएस मशीन, 15000 एवं पर्स में रखे स्टॉक पंजी, बिल, पंचनामा अन्य कागजात लेकर के खुटाटोला की तरफ भागे, दो पहिया वाहन का नंबर देखने का प्रयास किया जिस पर पीछे बैठे हुए लड़के ने नंबर पर हाथ रख दिया। महिला ने मामले की शिकायत जैतहरी थाने में दर्ज कराए जाने पर आजा प्रारूपियों के विरुद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर लिया गया है।