रेलवे पुलिस व 108 की संचालक की लापरवाही से बीमार महिला मजदूर की मौत

रेलवे पुलिस व 108 की संचालक की लापरवाही से बीमार महिला मजदूर की मौत


अनूपपुर

अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला मजदूर जो अपने 3 वर्ष की अबोध पुत्री के साथ मजदूरी का काम कर वापस लौटी रही कि अचानक बीमारी के कारण लेटे-लेटे ही मौत हो गई जीआरपी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस के संचालक की लापरवाही के कारण महिला मजदूर की जान देर से अस्पताल पहुंचने के कारण हुई वहीं मृतिका की तीन वर्ष की अबोध बालिका विचलित एवं परेशान रही है,जीआरपी पुलिस अनूपपुर का एक छोटा सा भी कर्मचारी मानवता वश महिला मजदूर को देखने तक की फुर्सत नहीं निकाल सका, यात्रियों द्वारा 100 डायल पुलिस को सूचना दिए जाने पर 100 डायल पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस तथा सामाजिक कार्यकर्ता के पहुंचने तथा स्टेशन मास्टर एवं जीआरपी अनूपपुर के पुलिस का इंतजार करते-करते थक गए, महिला मजदूर की जिला अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा परीक्षण के पर पूर्व से मृत होना बताया गया है जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई तथा पति की उपस्थिति में मृतिका के शव को जिला प्रशासन एवं सीएमएचओ के सहयोग से शव वाहन से उसके पैतृक गांव डिण्डौरी जिला भेजा गया।घटना के संबंध में बताया गया कि डिंडोरी जिले के गाडासरई थाना अंतर्गत बरगांव निवासी शिवराम मार्को की 28 वर्षीय पत्नी सरोज मार्को अपनी 3 वर्ष उम्र की पुत्री मोनिका के साथ दो माह पहले अपने मायका से किसी के साथ उत्तरप्रदेश के कानपुर के समीप स्थित भर्वा सुमेरपुर नामक स्थान पर मजदूरी का काम करने गई रही जो 15 मई को ट्रेन में जनरल टिकट लेकर अपनी पुत्री के साथ 16 में की सुबह अनूपपुर स्टेशन में उतरी तथा इस बीच सरोज ने अपने भतीजे को फोन के माध्यम से अनूपपुर आने तथा पति शिवराम मार्को को अनूपपुर स्टेशन भेजने की बात कही इस बीच सरोज की अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो जाने पर वह अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक एक में आरपीएफ थाना के पास अपनी बच्ची के साथ लेटी रही इसी बीच वह अचेत हो गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget