भाजपा की राजनीति भगत सिंह व डॉक्टर बी आर अम्बेडकर के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है -हरिद्वार सिंह

भाजपा की राजनीति भगत सिंह व डॉक्टर बी आर अम्बेडकर के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है -हरिद्वार सिंह


अनूपपुर

अनूपपुर शहडोल ब्यौहारी में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक राज्य सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करती है विरोधियों को जेल में डालने का काम करती है भूति मीडिया के सहारे झूठ और प्रपंच के सहारे जनता की आँखों में धूल झोंकने का काम करती है 10 बर्षों के अपने शासन काल के अपने नाकामियों को नहीं बताती है 70 बर्ष जिसमें कांग्रेस ,सहित भा ज पा ,जनता दल ,जनता पार्टी सरकार में रहीं है के कमियाँ को गिनाती है हिन्दू मुस्लिम के बीच नफ़रत फैलाने का काम करती है देश सार्वजनिक सम्पत्ति को कौड़ियों के भाव निलाम कर रहीं है दिल्ली बार्डर पर अपने फसल की लागत की दुगनी कीमत के लिये महीनों से डटे हैं वादा करने के बाद भी बेरहम सरकार मौन हैं मजदुर के अधिकार को समाप्त करने की कोशिश सरकार निरन्तर कर रही है अडानी ,अंबानी के हाथों देश को गिरवी रखने की प्रक्रिया आगे बठायी जा रही हैं बिपक्ष बिहीन संसद में मनमाने कानून बनाये जा रहें हैं दलित आदिवासीयो को शासन की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं से बंचित किया जा रहा है चुनाव में बडेपैमाने पर धनबल का उपयोग किया जा रहा है ऐसी स्थिति में बेदाग छवि की पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी सिधी एवं शहडोल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं हवाला घोटाला तहलका या इलेक्टोरल बांड हो किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में किसी बामपंथी नेता का नाम नही आया सभा को संबोधित करते हुए बरिष्ट कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड अजीत जैन ने कांग्रेस को साफ़ नाथ तो भाजपा को नागनाथ बताते हुए कहा कि किसानों और मज़दूरों के हितों के हिफ़ाज़त केवल बामपंथी ही कर सकते है इसलिए शहडोल लोकसभा सीट से कामरेड समर साह सिंह गोंड एवं सीधी लोकसभा सीट से कामरेड संजय नामदेव को बिजयी बनाइए सभा को कामरेड सेजय नामदेव कामरेड महेंद्र सिंह चौहान कामरेड लालमणी त्रिपाठी कामरेड युसुफ प्रकाश कामरेड मीरा यादव कामरेड रामटेके आदि ने भी संबोधित किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget