वन विभाग की स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स की टीम ने अवैध वनोपज परिवहन करते किया जप्त

वन विभाग की स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स की टीम ने अवैध वनोपज परिवहन करते किया जप्त


अनूपपुर

वनमण्डल दक्षिण शहडोल अंतर्गत गठित स्पेशल टास्क फोर्स की अनूपपुर वनमण्डल की गस्ती के दौरान समय सुबह वन मण्डल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बीट अनूपपुर में एक वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 5575 वनोंपज नीलगिरी का अवैध परिवहन करते पाया गया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम श्यामलाल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम लपटा थाना जैतहरी बताया व वनोपज को ग्राम पपरोड़ी से ओ०पी०एम० अमलई परिवहन करना बताया गया। इसी प्रकार दूसरा मामला वन मण्डल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बीट अनूपपुर में एक वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 65 जेड बी 0332 वनोपज पलास का अवैध परिवहन करते पाया गया, वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम दयाराम सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम अंजनी थाना जैतहरी बताया व वनोपज को ग्राम अंजनी से ओ०पी०एम० अमलई परिवहन करना बताया गया। उक्त दोनो वाहनो के वाहन चालको द्वारा वनोपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। दोनो वाहनों को जप्त कर बीटगार्ड अनूपपुर के सुपुर्द कर वाहनों को फारेस्ट कैम्पस अनूपपुर में खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही में एस०टी०एफ० टीम प्रभारी के०पी०वर्मा वनपाल, जे०पी० मौर्य कार्यवाहन वनपाल, सुरेश बैगा वनरक्षक, शैलेन्द्र प्रताप सिंह वनरक्षक शिवप्रसाद मरकाम वनरक्षक, मो० रहीस खान वनरक्षक बीटगार्ड अनूपपुर व रूपशाह वाहन चालक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget