सूरजगिरि मठ कुटिया के संत सूरज गिरी ने ली अंतिम सांस
अनूपपुर
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 14 नर्मदा मंदिर पास बना संत आश्रम सूरजमठ कुटिया के महंत सूरज गिरी महाराज प्रातः काल उन्होंने जीवन की अंतिम सांसे ली। प्राप्त जानकारी अनुसार संत ब्रम्हलीन सूरजगिरि गुरु संत शिवगिरी लगभग वे 70 वर्ष के थे। संत काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जिसकी सेवा शिष्य रविगिरी कर रहे थे। संत गौरकापा मठ (छत्तीसगढ़) से वे संबंधित संत थे। संत को समाधिष्ठ किया जायेगा । अमरकंटक के साधु संत , जनता जनार्दन उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हे भगवान अपने चरणों में स्थान प्रदान करने की कामना की है।