किराना दुकान के गोदाम में लगी आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई दुर्गा मंदिर के समीप स्थित किराना दुकान तथा जनरल स्टोर के गोदाम में आधी रात को आग लग गई। नगर पालिका के अमले ने देर रात मशक्कत की और आग को काबू किया। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित हरि ओम किराना दुकान तथा इसके बगल में स्थित साजन जनरल स्टोर के गोदाम में आधी रात लगभग 12:00 बजे धुआं उठता हुआ दिखा। तब स्थानीय लोगों ने हरिओम किराना दुकान के संचालक भरत छगानी तथा साजन जनरल स्टोर के संचालक साजन दास लालवानी को सूचना दी। व्यापारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। व्यापारियों की सूचना पर नगर परिषद बरगवां अमलाई, नगर पालिका धनपुरी, नगर पालिका अनूपपुर, तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एवं एस ईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इससे आसपास स्थित अन्य दुकानों में यह आग नहीं फैल सकी। यदि यह आग फैलती तो समीप स्थित अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की बात व्यापारियों ने बताई है। सुबह से ही नगर परिषद के स्वच्छता अमले ने आग से फैले मलबे को हटाने का काम शुरू किया। पुलिस और अन्य विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।