मूक बधिर लापता युवती को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से लाकर परिवार से मिलाया
शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाने की पुलिस ने अपने बेहतरीन क्षमता और प्रयासों का उदाहरण पेश करते हुए अमलाई से गुम हुई एक मूक बधिर युवती जो कि स्कूटी छोड़कर लापता हो गई थी, उसे यूपी के मथुरा से ढूंढ निकाला है। युवती 4 दिन से घर से गायब थी। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया है। इधर लापता बच्ची को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, बच्ची के परिजन शहडोल पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे है। अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मूक बधिर युवती 4 दिन पहले अमलाई थाना क्षेत्र के अमरकंटक रोड़ डोंगरिया के पास स्कूटी छोड़कर लापता हो गई थी, जिसकी जानकरी परिजनों ने अमलाई पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए ,साइबर सेल की मदद से युवती का लोकेशन ट्रेस कर एक टीम यूपी के मथुरा रवाना हुई, जंहा से युवती को दस्तयाब कर अमलाई लेकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।