मोटरसायकल व कार की हुई टक्कर, महिला अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
नेशनल हाइवे अनूपपुर में कदमटोला के पास तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए फुनगा चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत रविवार को नेशनल हाईवे में कदम टोला के पास मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत हो गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार की पत्नी को चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमपी-18सीए-5828 वैगनआर और मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-65एमई-6611 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार सवार शहडोल से कोतमा की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल सवार कोतमा की ओर से अपने गांव अमलई जा रहे थे। कदम टोला के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल चालक पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी इंदू सिंह को चोट आई हैं। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घायलों के बयान लिए जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।