फल दुकानो में की गई जांच खराब फलों को किया नष्ट, लिए सैंपल
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित फलों के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं रामलखन फल भंडार, शिवशक्ति फल भंडार, साईबाबा फ्रूट कंपनी, तुलसी राठौर फल विक्रेता, विनोद चौधरी फल विक्रेता आदि की दुकानों का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खराब फलो संतरा, अंगूर, सेव, अनार आदि का मौके पर ही विनष्टीकरण कराया गया सड़े-गले फलों का विक्रय न करने की समझाइश दी गई , संतरा, अंगूर, सेव, अनार आदि फलों के सैंपल जाँच हेतु लिए गए है जिसकी प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक टीम में रहे।