दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सड़क पर पड़े भीमकाय पेड़ को हटवाया
शहड़ोल
एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान घुनघुटी के जंगल में रोड पर एक भीमकाय कटा हुआ सूखा पेड़ एक चौथाई रोड को घेरे हुए पड़ा हुआ था, जिससे वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी और जनहानि भी हो सकती थी। एडीजीपी शहडोल ने तत्काल वाहन रोककर अपने साथ चल रहे जवानों की मदद से पेड़ में रस्सी बांधकर वाहन से खिंचवाकर किनारे किया। इस नेक काम के बाद एडीजीपी शहडोल ज़ोन अपनी टीम के साथ शहडोल की ओर रवाना हुए थे।