न्यायधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, स्वास्थ परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्दर सिंह के निर्देश अनुसार एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को जिला जेल अनूपपुर में बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से जिला एवं अपर न्यायाधीश नरेंद्र पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल जैन जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, जेल अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी, पैनल अधिवक्ता रेणु सोनी एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संत दास नापित, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल शाबिर अली एवं आर. के सोनी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल शोभा पटेल, आयुष सोनी एवं विकास शुक्ला उपस्थित रहे। इस दौरान जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने जिला जेल अनूपपुर का निरीक्षण भी किया उन्होंने उपस्थित बंदियों को चिकित्सकों द्वारा प्रदान किये जा रहे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी एवं बीमारी को अपने मन से मिटाने की बात कही उन्होंने बंदियों से कहा कि वह अपनी-अपनी दवा समय से लें एवं समय से भोजन ग्रहण करें साथ ही न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल जैन ने महिला वार्ड का निरीक्षण भी किया जहां उन्होंने महिला बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारियां उपलब्ध काराई। विशेष स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 306 बंदियों के साथ-साथ दो बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टर के. बी. प्रजापति, डा० गुरु प्रसाद, डा० प्रदीप कोरी, डॉ० साकेत कौशिक एवं डॉक्टर अनीता सिंह अपने चिकित्सा दल के साथ उपस्थित रहे इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का एवं पैरालेगल वालंटियर भाईलाल पटेल उपस्थित रहे।