बम से मवेशी उड़ा जबड़ा, दूसरे ज़िंदा बम को किया बम स्क्वाड ने किया निष्क्रिय, जांच जुटी पुलिस
शहडोल
शहड़ोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी गाँव स्थित प्रजापपति मोहल्ला के वार्ड नंबर 5 मे उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब कचरे के ढ़ेर के पास अचानक तेज विस्फोट हुआ और वहाँ मौजूद एक मवेशी के जबडे का चीथड़ा उड़ गया। जिसके बाद घटना की जानकारी ब्योहारी थाना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद कुछ ही देर मे मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी। ज़ब पुलिस ने विस्फोट वाले एरिया की जांच पड़ताल शुरू की तो वहाँ एक अन्य ज़िंदा बम पड़ा हुआ था। जिसके बाद आनन फ़ानन मे लोगो को वहाँ से दूर कर आसापस का क्षेत्र खाली कराते हुए तत्काल ही मुख्यालय शहडोल स्थित बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम को सूचना दी गयी। जानकारी लगने के बाद यहाँ से बीडीएस टीम वहाँ के लिए रवाना हो गयी। जिसके बाद टीम ने वहाँ पहुंच उक्त ज़िंदा बम को निष्क्रिय किया यह बम जंगली सूअर को मारने के उपयोग में लाया जाता है। तब कहीं जाकर क्षेत्र वासियो ने राहत की सांस ली। अब पुलिस जांच कर रहीं हैं कि चुनाव से महज तीन दिन पहले आखिर वहाँ बम कैसे पहुंच गया। लोगो के अनुसार शायद एक ज़िंदा बम को वहाँ चऱ रहे मवेशी ने निगल लिया, जिसके बाद वह उसके मुँह के अंदर ही फट गया। बहरहाल पुलिस तहकीकात मे जुट गयी हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। जिंदा बम को निष्क्रिय करने में इनकी भूमिका रही गया प्रशाद, रितेश ज्ञानी, नीरज उपाध्याय, ललित एक्का, राम बाबू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।