सड़क ठेकेदार महिला के जमीन पर कब्जा करके रखा सड़क निर्माण सामान, थाना में हुईं शिकायत
*किसान की भूमि पर सीमेंट, रेत, गिट्टी रखकर बना रहा है बन्जर*
जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मौहरी में मौहरी तिराहा से धिरौल तक सड़क का निर्माण रहा है। इस निर्माण में ठेकेदार के द्वारा दादागिरी से किसानों की भूमि पर जबरन सीमेन्ट, रेत, गिट्टी व डस्ट फैलाकर किसानों की भूमि को बंजर कर रहा है। किसानों द्वारा मना करने के बाद भी ठेकेदार नही सुन रहा है। ठेकेदार तो सड़क बनाकर लाखो रुपए कमाकर चला जायेगा मगर किसानो के खेत का मलबा कौन साफ करेगा। जब सड़क का काम शुरू हुआ है तब से ही ठेकेदार के कार्य करने वाले मजदूर किसानों के खेत मे तंबू लगाकर सड़क में काम करने वाले मशीन व ट्रक को निजी भूमि पर रखकर कब्जा करके रखे हैं। जबकि ठेकेदार को भूमि मालिको से पूछकर उनकी भूमि का किराया देकर अपना कार्य कर सकता था मगर अपनी पहुँच के दम पर गरीब किसानों जमीन अपने निर्माण कार्य का सामान जबर्दस्ती रख लिया है। खसरा नम्बर 16/1/1 व 16/2 ग्राम मौहरी के भूमि मालकिन जामवती पटेल निवासी पिपरिया ने कोतवाली अनूपपुर पहुँचकर थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत की है कि सड़क ठेकेदार उसकी भूमि पर बिना इजाजत के सामान रखकर भूमि का खराब कर रहा है। लिखित शिकायत में महिला ने लेख किया है कि ग्राम मौहरी धिरौल रोड़ के किनारे स्थित है। ठेकेदार अभिशेख सिंह चंदेल निवासी बुढ़ार सड़क निर्माण का काम करवा रहा है। ठेकेदार ने बिना इजाजत के लगभग 1 माह से कई ट्रक गिट्टी, सीमेंट, छड़, रेत, डामर एवं दर्जनों गाड़ी मेरी भूमि पर रखकर कब्जा कर लिया है। मना करने के बाद भी अपना सामान नही हटा रहा है। मेरी भूमि में सामान फैलाकर भूमि को खराब कर रहा है। और अपना सड़क के ठेका में लाखों रुपए कमा रहा है। महिला ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि उसकी भूमि से जल्द से जल्द कब्जा हटवाकर ठेकेदार द्वारा जो 1 माह तक उसकी भूमि का उपयोग किया है किराया दिलवाने व ठेकेदार पर जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जाए।
*इनका कहना है*
मेरा द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है मैंने किसी की भूमि पर कब्जा नही किया है। अभी मैं नेटवर्क में नही हूँ मैं कॉल बैक करता हूँ।
*अभिषेक सिंह ठेकेदार*
*इस मामले की जानकारी के लिए जब कोतवाली टीआई अरविंद जैन को कई बार कॉल किया गया मगर उन्होंने कॉल रिसीव नही किया*