अज्ञात कारण से अधेड की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप

अज्ञात कारण से अधेड की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप


अनूपपुर

जिले के चचाई थाना एवं देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत धिरौल गांव में विगत साम आपस में बात-चीत, मारपीट दौरान पेट में आयी रगडदार चोट एवं अन्य कारणो से 45 वर्षीय अधेड़ की जिला अस्पताल अनूपपुर लाने के पूर्व मौत हो गई जिस पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर डॉक्टर टीम से मृतक शव का पी,एम,करा कर गंभीरता से जांच प्रारंभ की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना चचाई एवं पुलिस चौकी देवहरा अंतर्गत धिरौल गांव के निवासी 45 वर्षीय रामदास कोल पिता मुकुन्दी कोल जिसके साथ एक दिन पूर्व उसी के ही भतीजा लालदास पिता लल्ला कोल के साथ पुराने समय की किसी बात को लेकर बाद-विवाद हुआ रहा जिस दौरान गाली-गलौज एवं मारपीट हुई रही जिस पर परिजनों द्वारा गांव के ही डॉक्टर से उपचार कराया गया इसके ठीक ना होने पर रविवार की सुबह परिजनों द्वारा एंबुलेंस जिला चिकित्सालय अनूपपुर बेहोश हालात मे लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा डॉक्टर टीम से मृतक के शव का शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच बाद घटना की डायरी थाना चचाई को भेजी है।मृतक के पुत्र पप्पू कोल ने बताया कि उसके पिता के साथ गांव के ही लालदास कोल के द्वारा मारपीट की गई जिससे पेट में चोट आई है जिसका गांव में उपचार बाद ठीक ना होने से शनिवार की सुबह अनूपपुर अस्पताल ले कर आये रहे हैं जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच करके अस्पताल लाने के पहले से पिता रामदास मौत हो जाने की बात बताई है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी रहा है जिसके कारण अक्सर वह बीमार भी रहता रहा,घटना की जानकारी पर हर पहलू को देखते हुए गंभीरता से मौत की जांच की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget