अज्ञात युवक ने पेड़ में लगाई फांसी, पुलिस जुटी जाँच में
अनूपपुर
जिले के फुगना पुलिसचौकी का अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बंधवाटोला में स्थित गोहडारू नदी के समीप 17 अप्रैल की सुबह 20-25 वर्ष का अज्ञात युवक की आम के पेड़ में फांसी लगी मृत स्थिति में शव पुलिस ने बरामद किया जिसे प्रारंभिक जांच वाद सुरक्षित स्थान पर रखा गया है,फुनगा पुलिस अज्ञात युवक की पहचान मे लगी हुई है अज्ञात मृतक सफेद रंग की हाफ चौकीदार शर्ट एवं इनोवा गोल्ड अंडरवियर पहने हुए हैं, फुनगा चौकी के सहायक उप निरीक्षक अर्जरिया 9893793520 ने आम जनों से अज्ञात युवक की पहचान हेतु प्रयास करने तथा किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर भालूमाड़ा थाना अथवा फुगना पुलिस चौकी सूचित करने का आग्रह किया है।