पुरी-निजामुद्दीन-पुरी के मध्य चलेगी समर स्पेशल बिलासपुर से कटनी के बेच कोई स्टॉपेज नही

पुरी-निजामुद्दीन-पुरी के मध्य चलेगी समर स्पेशल बिलासपुर से कटनी के बेच कोई स्टॉपेज नही 


               

अनूपपुर

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान रेलवे समर स्पेशल के नाम से काफी ट्रेन चलाता है।जिससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा की सुविधा मिलती है।  लेकिन आज 19 अप्रैल से प्रारंभ हो रही पुरी-निजामुद्दीन एवं निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल ट्रेन जो की 10 फेरों के लिए चलेगी।यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी मुड़वारा एवं कटनी मुड़वारा-बिलासपुर रेल सेक्शन होते हुए चलेगी।दोनों स्टेशनों के मध्य लगभग 319 किलोमीटर का सफर अप,डाउन दोनों दिशा में यह ट्रेन बिना रुके,बिना यात्रियों को लिए चलेगी।जो निश्चित रूप से रेलवे के लिए घाटे का सौदा होगा और जो रेलवे यह बात करती है की अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुविधा मिलेगी यह केवल यात्रियों के साथ छलावा है। 

ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निजामुद्दीन समर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रति सप्ताह शुक्रवार को चलेगी एवं ट्रेन नंबर 08476 निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून 2024 तक चलेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 07 स्लीपर, 06 एसी थ्री तथा 02 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी।  

ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निजामुद्दीन बिलासपुर स्टेशन पर 16.50 पर आकर 17.00 बजे प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन कटनी मुरवारा रात्रि 23.30 बजे पहुंच कर 23.40 बजे प्रस्थान करेगी।कटनी मुड़वारा के आगे दमोह, सागर सभी जगह स्टॉपेज हैं। लेकिन बिलासपुर से कटनी के मध्य कोई स्टॉपेज रेलवे ने घोषित नहीं किया। 

वही ट्रेन नंबर 08476 निजामुद्दीन-पुरी कटनी मुड़वारा स्टेशन 12.50 बजे आकर 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन बिलासपुर 18.20 पहुंच कर 18.30 पर प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन भी सागर, दमोह रुकते हुए कटनी मुड़वारा पहुंचेगी।कटनी मुड़वारा से बिलासपुर के मध्य रेलवे ने इसका भी कोई स्टॉपेज घोषित नहीं किया। लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि यह कैसी समर स्पेशल है जो की 319 किलोमीटर में महत्वपूर्ण स्टेशन पेंड्रा रोड, अनूपपुर जंक्शन,शहडोल एवं उमरिया कहीं भी नहीं रुक रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget