जर्मनी में कन्या पूजन कर भारतीय समुदाय ने माँ दुर्गा से की प्रधानमंत्री मोदी की विजय के लिए प्रार्थना
*बुलंद किया "अबकी बार, 400 पार" का नारा*
डुसेलडॉर्फ (जर्मनी)
जर्मनी के डुसेलडॉर्फ शहर में कन्या पूजन के दौरान एक अनूठा नजारा देखने को मिला, जहाँ एक ओर भारतीय समुदाय ने भारत की अट्ठारहवीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होने वाले चुनावों में प्रधानमन्त्री मोदी की विजय के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना की और आशीर्वाद माँगा। वहीं दूसरी ओर इस दौरान पूजन स्थल पर 'अबकी बार चार सौ पार बार बार मोदी सरकार', 'जर्मनी की पुकार मोदी फिर एक बार' और 'मोदी है तो मुमकिन है' जैसे नारे गूंजते रहे।
जर्मनी में भाजपा (म.प्र.) विदेश विभाग के कोऑर्डिनेटर विवेक रूसिया 'सुकून' ने बताया कि हम पूरी दुनिया में अप्रवासी भारतीयों के साथ 'सतत संपर्क और संवाद' में है और हमें दुनियाभर से भारतीय समुदाय का अभूतपूर्व समर्थन और सहयोग मिल रहा है, जिससे भारत में रहने वाले उनके परिवार भी भाजपा के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि विदेश विभाग भाजपा (मप्र) द्वारा प्रदेश के सभी NRI परिवारों के लिए एक NRI Cell का गठन किया जा रहा है जो कि NRI परिवारों को किसी भी विषम परिस्थिती में त्वरित सहायता उपलब्ध कराएगी ।
मध्यप्रदेश के हरपालपुर कस्बे से आने वाले रूसिया ने आगे बताया कि जर्मनी में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में भारतीय समुदाय द्वारा भाजपा विदेश विभाग और ओएफ बीजेपी के सहयोग से कार्यक्रमों की एक शृंखला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 अप्रैल को ग्लोबल कॉलाथन, 14 अप्रैल को हवन संपन्न हो चूका है एवं आगामी 21 अप्रैल को पॉटलक, 28 अप्रैल को कार रैली, 19 मई को कीर्तन, और 26 मई को चाय-पर-चर्चा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। साथ ही हमारे स्वयंसेवी फ़ोन-अ-फ्रेंड मुहीम के अंतर्गत लगातार जर्मनी से अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों को कॉल करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा अब तक जर्मनी से चार NRIs भारत में जमीनी प्रचार हेतु जाने का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, और कई अन्य भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रवासी भारतीयों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है जिसके चलते वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों से दुनिया भर में बसे भारतीय समुदाय की 'भारत और विश्व के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका' की सराहना कर चुके हैं, और उन्हें 'देश का अम्बैसडर' बता चुके हैं। उतना ही प्यार और समर्थन उन्हें भी प्रवासी भारतीयों से मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दुनिया भर से 25 देशों की राजनितिक पार्टियों और सरकारों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में होने वाली चुनावी प्रक्रिया और भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है जिसमें से अब तक 15 देशों ने आने की पुष्टि भी कर दी है।