सड़क पानी की समस्या को लेकर बैगा व ग्रामवासी पहुँच कलेक्ट्रेट, कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
*मूलभूत सुविधा को हल न करने सचिव व सरपंच पर लगाए आरोप*
अनूपपुर
ग्राम पंचायतों में बैगाओं, आदिवासियों व अन्य लोगो के लिए सरकार सैकड़ो योजनाओं चलाती हैं। आम जनता की मूलभूत सुविधाओं व गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। मगर ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव शासकीय योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रही हैं। अनूपपुर जिले के ग्राम सड्डी एवं सलैयाटोला जनपद पंचायत अनूपपुर के गाँव के दर्जनों बैगा समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर यथाशीघ्र समस्या का निकराकरण करने की गुहार लगाई है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन में लेख किया है कि मुख्य मार्ग बरगाही तालाब से सलैयाटोला की और आवागमन का रास्ता पूरी तरह अवरूद्ध है, जब कि ग्रामवासी व बैगा परिवार वर्ष 1970 से निवास करते चले आ रहे है जिसमें 70-80 परिवार बैगा समुदाय के है एवं आदिवासी एवं अन्य समाज के लोग भी कई वर्ष से निवास करते चले आ रहे है। ग्राम वासियों को कहना है कि हमारे गाँव में आज तक सड़क नहीं बनी हुई है, बरसात में आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बच्चें स्कूल नहीं जा पाते है जिन्हें आने-जाने में काफी परेशारियों का सामना उठाना पड़ता है। अगर गाँव में कोई गभर्वती महिला होती है तो घर तक एम्बुलेंस नही पहुँच पाती, सड़क तक पहुँचते घंटो लग जाते है जिससे रास्ते में डिलवेरी हो जाती है ऐसा कई बार जान लेवा समस्या हो चुकी है। जब सड़क व पानी की समस्या के लिए गाँव के संरपच व सचिव बताते हैं तो वो कोई बात नहीं सुनते है, जब कि योजनाओं का रुपया आपस में बंदस्वाट कर लेते है और कहते है कि हम कुछ नहीं कर सकते और ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत कार्यालय से भगा देते हैं। यह कि हमारे गाँव में पानी की सुविधा तक नहीं है। हमारे गाँव में नल-जल योजना आया है मगर उसे पूरा नही होने दे रहे हैं। सरपंच एवं सचिव फारेस्ट गार्ड को बुलाकर जो नल जल योजना की पाइप लाइन बिछ रही है उस पर रोक लगवा देते है और कहते हैं कि हमारे जंगल के अंदर आता है। गाँव वाले पानी के लिए मोहताज हैं, इस तरह गाँव वासी को परेशान करके हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं दिलाया जाता है। गाँव वालों को आवास योजना का पात्र हितग्राही को लाभ नहीं दिलाया जा रहा है जबकि ज्यादातर पूरा गाँव बैगा जाति की बस्ती है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर अनूपपुर से बैगा बस्ती की समस्याओं पर ध्यान देकर जल्द से जल्द हल करवाया जाए।