के के सोनी बने उपसरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष, लोगो ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढानपुर के निवासी के.के. सोनी को उप सरपंच संगठन द्वारा सर्वसम्मति से अनूपपुर का जिला प्रथम अध्यक्ष बनाया गया है। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे निचले स्तर का चुनाव पंच का होता है, जो कि माना जाता है कि यह चुनाव विधानसभा और लोकसभा से भी अधिक संघर्ष भरा होता है, और राजनीति का प्रथम पायदान भी माना जाता है, जिनको एक नहीं दो चुनाव लड़ना पड़ता है, जिसके साथ ही उपसरपंच संगठन को मजबूती दिलाने एवं उपसरपंचों को अधिकार दिलाने हेतु जिले के सभी उप सरपंच ने के के सोनी के पर भरोसा करते हुए आज सर्व सम्मति से जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री सोनी बचपन से ही सार्वजनिक जीवन में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम किया है, जिनका शासन-प्रशासन मे अच्छी पकड़, कार्य अनुभव, योग्यता संघर्षसील व मिलनसार को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा इन्हें जिले की कमान सौंपी है, पूरे जिले भर से लोग के के सोनी को शुभकामनाएं दी जा रही हैं।