*आनंद पाण्डेय अनूपपुर शहड़ोल*
खबर ज्यादा हो तो 07 व 08 नम्बर खबर हटा दीजिएगा
समाचार 01 फ़ोटो 01
अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, 10 घायल, मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र 6 किलोमीटर दूर रविवार को सुबह बेकाबू होकर ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिसमें 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतमा निवासी परिवार मैहर से ट्रेन से अनूपपुर लौट कर ऑटो से कोतमा जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑटो बेकाबू होकर सांधा मोड़ के पास पलट गया। इसमें एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया है। घायलो में 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 पुरुष, 7 महिलाएं शामिल है। जिनमें से गम्भीर घायल 24 वर्षीय सुनीता को शहडोल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायल आरती, शारदा, मीना, बारेलाल पूरी, कुंती, प्रिंसी, हर्ष, प्रदीप का इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कार और मोटरसायकल में हुई भिड़ंत, महिला को आई गंभीर चोटे
नेशनल हाइवे अनूपपुर में कदमटोला के पास तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए फुनगा चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत रविवार को नेशनल हाईवे में कदम टोला के पास मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत हो गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार की पत्नी को चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमपी-18सीए-5828 वैगनआर और मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-65एमई-6611 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार सवार शहडोल से कोतमा की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल सवार कोतमा की ओर से अपने गांव अमलई जा रहे थे। कदम टोला के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल चालक पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी इंदू सिंह को चोट आई हैं। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घायलों के बयान लिए जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
दो घटनाओं में पेड़ से गिरने व करंट लगने से दो महिलाओं की मौत, पुलिस जांच जुटी में
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की जिसमें एक पेड़ से गिरने एवं करंट लगने से मौत की घटना प्रकाश में आई है जिस पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई है।
घटना से संबंध में बताया गया कि भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गंभीरवा टोला दारसागर निवासी 35 वर्षीय महिला की केसमवती पति संतोष सिंह जो 13 अप्रैल की दोपहर घर के पास ईमली के पेड़ में चढ़कर ईमली तोड़ रही थी तभी अचानक पेड़ से गिरने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जहां पहुंचने के पूर्व भी मौत हो गई दूसरी घटना भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तितरीपोड़ी गाव के निवासी एवं उप सरपंच कोमल प्रसाद केवट की 42 वर्ष की पत्नी भुमसेनिया बाई केवट जो 14 अप्रैल की सुबह दैनिक क्रिया करने बाद खाना बनाने के लिए कमरे के अंदर गई इसी दौरान अचानक ओंठ के पास करंट लगने से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई,दोनों घटनाओं पर जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए गवाहों के बयान लेकर ड्यूटी डॉक्टर से शवो का परीक्षण कराने बाद शवो के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने के बाद प्रकरण की डायरी संबंधित थाना को प्रेषित की गई है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
प्राधिकरण कमजोर वर्गों को मुफ्त विधिक सेवाओं को प्रदान करने का कार्य करता है - मोनिका आध्या
*आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत पत्रकारों को दी जानकारी*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में नव नियुक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोनिका आध्या ने पत्रकारो से चर्चा करते 11 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के संबंध एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, कार्य प्रणाली के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी उपस्थित रहें। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा मोनिका आध्या ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाओं को प्रदान करने का कार्य करता है। जन उपयोगी लोक अदालत से भी मुख्य- मुख्य समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी भी अन्य कारण से न्याय प्राप्त करने से वंचित न हो इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य करता है। लोक अदालत के माध्यम से किसी प्रकरण का निराकरण होने की स्थिति में न्याय शुल्क लौटाने का प्रवधान भी है। इससे पक्षकारों का न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल जाती है। बिजली विभाग, नगर पालिका, टेलीफोन इत्यादि भी लोक अदालतों को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं के लिए विशेष छूट का प्रवधान करते हैं। निकाय भी बकाया करो में अधिभार पर शत प्रतिशत तक छूट भी देता है। उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जन उपयोगी अदालत का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध भी किया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
के के सोनी बने उपसरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष, लोगो वन दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढानपुर के निवासी के.के. सोनी को उप सरपंच संगठन द्वारा सर्वसम्मति से अनूपपुर का जिला प्रथम अध्यक्ष बनाया गया है। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे निचले स्तर का चुनाव पंच का होता है, जो कि माना जाता है कि यह चुनाव विधानसभा और लोकसभा से भी अधिक संघर्ष भरा होता है, और राजनीति का प्रथम पायदान भी माना जाता है, जिनको एक नहीं दो चुनाव लड़ना पड़ता है, जिसके साथ ही उपसरपंच संगठन को मजबूती दिलाने एवं उपसरपंचों को अधिकार दिलाने हेतु जिले के सभी उप सरपंच ने के के सोनी के पर भरोसा करते हुए आज सर्व सम्मति से जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री सोनी बचपन से ही सार्वजनिक जीवन में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम किया है, जिनका शासन-प्रशासन मे अच्छी पकड़, कार्य अनुभव, योग्यता संघर्षसील व मिलनसार को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा इन्हें जिले की कमान सौंपी है, पूरे जिले भर से लोग के के सोनी को शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
पार्षदों ने मुख्यमंत्री के समक्ष की भाजपा की सदस्यता ग्रहण, भाजपा नेताओं ने परिवार में किया स्वागत
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर नगर पालिका परिषद पसान के कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए 13 अप्रैल 2024 को पुष्पराजगढ़ के करपा में आयोजित विशाल आमसभा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह भाजपा जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी नगर पालिका पसान के अध्यक्ष जिले के उपाध्यक्ष राम अवध सिंह पसान मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पसान नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षदों को भाजपा का अंग वस्त्र पहनकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया। जिन लोगों ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा की सदस्य ग्रहण की उनमें मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस से नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष प्रत्याशी एवं वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती सरोज लोधी एवं चार बार के लगातार पार्षद सूर्य प्रकाश लोधी,वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद कुंवर सिंह , वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद चैनू ,वार्ड क्रमांक 10 के पूर्व पार्षद नरेंद्र लाल पुरी वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पार्षद जितेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से नगर पालिका पसान क्षेत्र में भाजपा की स्थिति और मजबूत हुई है वहीं कांग्रेस को नेताओं के जाने से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल करने के पीछे नगर पालिका परिषद प्रधान के अध्यक्ष राम अवध सिंह की अहम भूमिका रही है उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
समाचार 07 फ़ोटो 07
वैशाखी पर्व पर गुरूद्वारा में हुए विभिन्न कार्यक्रम कीर्तन दरबार के बाद हुआ लंगर
जमुना कोतमा बैसाखी पर्व को लेकर जमुना कालरी गुरुद्वारा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 13 अप्रैल 2024 तक सहज पाठ साहिब के साथ ही सुबह शाम कीर्तन दरबार सजाए गए। सुबह से ही सिख समाज के लोग गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका व कीर्तन दरबार में शामिल हुए। शाम को कीर्तन दरबार समापन के बाद विशाल लंगर का वितरण किया गया। पर्व को लेकर सुखविंदर सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ साहिब का शुभारंभ हो गया था साथ ही बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारे पर विशेष रूप से साज सजावट किया गया था। शनिवार को जमुना एवं कोतमा सहित आस पास के सभी धर्मो के लोगो द्वारा बड़े भाव से शामिल शनिवार के सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ की समाप्ति हुई इसके बाद समाज एवं अन्य लोगों द्वारा लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया गया। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुद्वारा पहुंच माथा टेका एवं सभी धर्म के लोगो ने लंगर चखा। इस अवसर पर जीएम हरजीत सिंह मदान ने सरोपे से सम्मानित किया जिसमें प्रमुख रूप से राम अवध सिंह श्रीकांत शुक्ला संजय सिंह नरेश शर्मा उमेश मिश्रा लाल बहादुर जायसवाल राजू गुप्ता सुखविंदर सिंह, नीतू सरदार जी अमृतलाल गोडवानी सहित अन्य लोग शामिल रहे। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिसका नेतृत्व अलंकर्ता महिला समिति की अध्यक्ष तरूना मदान ने किया इस दौरान क्षेत्र के समस्त सव एरिया मैनेजर आल एचओ डी व उनके परिवार उपस्थित रहकर भजन कीर्तन में सम्मिलित हुए
समाचार 08 फ़ोटो 08
श्रद्धा महिला मंडल के निर्देश पर जागृति महिला समिति ने खोला प्याऊ
समाचार
श्रद्धा महिला मंडल, एस.ई.सी.एल. बिलासपुर के निर्देश पर एवं जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र के सौजन्य से राजनगर आर.ओ. उपक्षेत्र की महिला समिति द्वारा , राजनगर आर.ओ. उपक्षेत्र के हृदय स्थल भगत सिंह चौक व न्यू राजनगर 5/6 खदान परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनों के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर फल,चना, गुड़ व पेय जल, शरबत,जलजीरा आदि का वितरण किया गया ।उक्त प्याऊ को गर्मी के इस मौसम में निरंतर संचालित किए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई । इस भीषण गर्मी में प्याऊ के शुभारंभ होने से आम जनों में खुशी का वातावरण निर्मित हुआ व साथ ही लोगों ने जागृति महिला समिति के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना भी किये।
फोटो 09 फ़ोटो 09
बस खाई में गिरी, यात्री बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल
शहडोल। जिले में एक बार फिर जिला परिवहन विभाग की लापरवाहियों का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ा है मिली जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरवार ग्राम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है इस सड़क हादसे में पिकअप वाहन चालक की लापरवाही के चलते एक यात्री बस पलट गई है जिस वक्त यह हादसा हुआ था इस बस में लगभग 30 से अधिक यात्री बैठे हुए थे बस पलटने से बैठे हुए सभी यात्री घायल हो गए हैं तत्काल जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय मानपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है। दरअसल मामले में सिंगल रोड़ थी साइड लेने या देने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप के काट मिरने अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी, यात्री बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल, घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य मानपुर मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। परिवहन एवं यातायात विभाग मामले के जानकार बताते हैं मुताबिक शहडोल के आसपास लगे हुए तमाम ग्रामीण अंचलों में परिवहन व्यवस्था खस्ता हाल है यहां बस मालिकों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए आफ डेटेड बस को आमदनी का स्रोत तो बना लिया है लेकिन अब यही अनफिटनेस बस लोगों की चिता बन रही है।इस मामले में आला अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए जनहित में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। वरना अप्रिय घटनाक्रम घटित हो सकती है। मामले में जिले के सुधिजनो ने मांग की है कि नगरवासियों की जान से खिलवाड़ अब बंद होना चाहिए जिले में स्थापित परिवहन विभाग में स्थाई रूप से परिवहन अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए।एक साथ कई जिलों का प्रभार सौंपने से एक अफसर ने इधर का होता है ना उधर का
समाचार 10 फ़ोटो 10
कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय शहडोल एवं कन्या शिक्षा परिषद का किया औचक निरीक्षण
स्मार्ट क्लास में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं पाए जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
शहडोल
कलेक्टर तरुण भटनागर ने आज शहडोल जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शहडोल एवं कन्या शिक्षा परिषद कंचनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शहडोल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं इंटरनेट कनेक्शन कराने के निर्देश विद्यालय के प्राचार्य को दिए। कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रत्येक कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लास को स्मार्ट क्लास बनाया जाए एवं छात्रों को स्मार्ट क्लास से चित्र एवं वीडियो के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास करें, जिससे बच्चों को समझने में आसानी होगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का निरीक्षण किया एवं भोजन बना रहे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान छात्रों को खाने के लिए में क्या बन रहा है इसकी जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिषद में स्थित छात्रावास का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित छात्रों से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में छात्रों के खेलने के लिए खेल मैदान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर तरूण भटनागर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य से छात्रो के लिए मिलने वाले खाद्यान्न की भी जानकारी ली एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, जिससे छात्रों के लिए भोजन तैयार करने हेतु कोई समस्या न रहे। इसी प्रकार कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिषद कंचनपुर का भी निरीक्षण किया एवं छात्राओं से चर्चा की। कलेक्टर ने छात्रा पिंकी सिंह से खेल सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कन्या शिक्षा परिषर कंचनपुर में स्मार्ट क्लास तैयार करने, खेल मैदान एवं पुस्तकालय की व्यवस्था करने सहित अन्य अवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनन्द राय सिंन्हा, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय श्रद्धानंद दुबे, परियोजना प्रशासक विमल चौरसिया उपस्थित रहे।
समाचार 11 फ़ोटो 11
कमिश्नर ने किया आवासीय बालिका विद्यालय सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण
आवासीय बालिका विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार कराएं- कमिश्नर
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज आवासीय बालिका विद्यालय सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए आवासीय परिसर में संचालित भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि की आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाए। किचन में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही मेडिकल किट्स की भी जांच की जाए तथा पूर्णतः संतुष्ट होने के बाद ही छात्राओं को मेडिकल किट्स मुहैया कराई जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को अन्य गतिविधियों के साथ ही संगीत की शिक्षा भी कक्षा छठवीं से ही दिलाई जाए, साथ ही छात्रों को छात्रावास में समाचार पत्र भी मुहैया कराए जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की आवासीय बालिका छात्रावास में प्रवेश हेतु व्यापक प्रचार प्रचार भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास मदन सिंह कनेश भी कमिश्नर के साथ रहे।
समाचार 12 फ़ोटो 12 ये वाली यश भारत मे लीड लगाए
रेलवे ओवर ब्रिज की अनियमितता पर ठोंका दावा, न्यायालय ने 06 लोगो को जारी किया नोटिस
*ठेकेदार व विभाग की लापरवाही, 5 वर्ष बीत के बाद भी नही बन पाया पुल, आम जनता परेशान*
अनूपपुर
रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन सन् 2018 में हुआ था । पाँच साल से अधिक समय बीत जाने पर भी पुल बन कर तैयार नहीं हो पाया है । जब भी किसी पुल का निर्माण किया जाता है तो पहले नालियाँ और सर्विस रोड का निर्माण किया जाता है और उसके बाद पुल का निर्माण किया जाता है, पर यहॉं तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा है । पुल पहले बनाया जा रहा है और जो रोड पहले था उसको भी ध्वस्त कर दिया गया है । निर्माणाधीन पुल के आस-पास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो गया है, बरसात के दिनों में तो यहाँ छोटे छोटे डबरे भर जाते हैं । बार बार ध्यान दिलाने बावजूद शासन , प्रशासन, लोक निर्माण व सेतु विभाग, विधायक-मंत्री सभी कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है , जनता हलाकान है । इसी पुल के कारण अनूपपुर का मुख्य बाज़ार ठप्प हो चुका है और मुख्य मार्ग सौन्दर्य विहीन हो गया है । पुल के दोनों तरफ़ के मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गए हैं।
*जनहित में लगे आरोप*
पुल का निर्माण कुल 02 वर्ष के अंदर पूर्ण करने का अनुबंध ठेकेदार द्वारा विभाग से किया गया है, और माह अगस्त 2018 से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया था जो अनुबंध अवधि समाप्त होने के बाद भी पूरा नही किया गया है। रेलवे ओवर ब्रिज का पुल जो रेल्वे लाईन के ऊपर से बनना था, जिसके कार्य कि अवधि 01 वर्ष थी जिसके द्वारा निर्माण कार्य जनवरी 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है लेकिन आज तक पूरा नही किया गया है। ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग को नष्ट कर दिया गया है। तथा कच्चा मटेरियल रेत गिटटी व बडे-बडे लोहे के गाटर डाल दिये गये है, जिससे आम जनता को आने व जिला अस्पताल व अपने घरो मे आने जाने मे काफी असुविधा होती है। पुल का निर्माण हो रहा है। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद है। पुल निर्माण के पूर्व पुल के दोनो तरफ पक्की / डामर की रोड बनाना चाहिये था तथा अनुबंध शर्तो के अनुसार निर्माण कार्य करना चाहिये था। जो नही किया गया। अनुबंध शर्तों के अनुसार मौके से निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करना चाहिये था और यदि निमार्ण कार्य समय सीमा में पूरा नही करते है तो ठेका निरस्त कर उनसे अर्थदण्ड वसूल किया जाना चाहिये था, लेकिन विभाग ने ठेकेदार को खुली छूट दे दी है।
*6 लोगो को जारी हुआ नोटिस*
पुल के बारे में कोई सुनवाई न होती देख कर अनूपपुर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल ने कलेक्टर अनूपपुर , डी आर एम रेलवे , अधिकारी लोकनिर्माण व सेतु विभाग,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, श्रीराम कंस्ट्रक्शन और प्रमोद मिश्रा ठेकेदार के विरूद्ध डी जे न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया है,जिसमें न्यायालय ने सभी 06 लोगों को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि 27 अप्रैल 2024 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, अनुपस्थिति की दशा में आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी । इस केस की पैरवी जाने माने अधिवक्ता व पूर्व सरकारी वकील दुर्गेंद्र सिंह भदौरिया कर रहे हैं।,