कपड़ा दुकान में चोरो छत तोड़कर हजारों के कपड़े किए चोरी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास कपड़े दुकान में अज्ञात चोरों ने छप्पर तोड़कर दुकान में रखे कपड़े चुरा लिए। कपड़ा दुकान को चोर लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। जहां एक वर्ष के भीतर तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। कोतमा स्टेशन के अरिहंत कलेक्शन कपड़ा दुकान में आधी रात छप्पर तोड़कर दुकान में अज्ञात चोरों ने 53 हजार रुपये के कपड़े चोरी कर लिए। दुकान के मालिक अशोक जैन ने बताया कि जब प्रतिदिन की भांति सुबह 10:00 बजे दुकान खोलकर देखा तो पूरी तरह से कपड़े फैले थे। अज्ञात चोर कपड़ा चोरी कर ले गए। कुल कीमत 53 हजार रुपये होगी। थाना कोतमा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जैन ने बताया कि पिछले एक साल में तीन बार दुकान पर चोरी हो चुकी है।