प्रगति लेखक संघ बैनर तले नवरात्रि और ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

प्रगति लेखक संघ बैनर तले नवरात्रि और ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

*पत्रकार और स्थानीय गायक कलाकार कवि ,मुशायरा और शायरों के द्वारा अपने-अपने हुनर के  द्वारा  समां बांधी*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा में हिंदू मुस्लिम भाईयों ने अपने प्यार और सदभाव से  गंगा जमुना तहज़ीबी कि मिसाल कायम करते हुए एक दुसरे को ईद-उल-फितर और नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मुबारकबाद और बंधाई दी और सेंवई और शाकाहारी भोजन का मजा लिया। कार्यक्रम का संचालन यासिन खान के घर पर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय गायक कलाकार कवि मुशायरा के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर अपने अपने धुन से लोगों के मन को जीत लिया कार्यक्रम में यासिन खान,अफजल खान,अनूराधा गहरवार,दिवेश गहरवार ,मोहम्मद सफी, मोहम्मद खलिक, राजेन्द्र सिंह, पत्रकार साथियों में लतीफ अहमद सिद्दीकी, सुरेश शर्मा, संतोष चौरसिया, दिवाकर विश्वकर्मा, कैसर अली, फ़ैज़ मोहम्मद, कुमारी सुषमा, राहुल, शिव, के के सोनी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget