*आनंद पाण्डेय अनूपपुर शहड़ोल*
समाचार 01 फ़ोटो 01
बांके बिहारी रास लीला मण्डली ने कृष्ण लीला का किया आयोजन
अनूपपुर
विगत दिवस केल्हौरी गौरी शंकर मंदिर प्रागंण में वृंदावन से पधारे बांके बिहारी रास लीला मण्डली के प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा के कुशल निर्देशन में भव्य रास लीला का मंचन किया गया। विदित हो कि केल्हारी ग्राम के कृष्ण भक्त शेषनारायण चौरसिया द्वारा अपने पुत्र निलेश के विवाह के उपलक्ष्य में भव्य कृष्ण लीला का आयोजन तथा प्रीति भोज का आयोजन किया गया था, जिसमे हजारों श्रद्धालु जनों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर कृष्ण लीला का दर्शन किये। रासलीला प्रारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह को बनाया गया था उनके द्वारा प्रथम आरती वंदन श्री गणेश जी का किया उनके साथ जितेंद्र सिंह तीरथ चौरसिया रामसुमेर चौरसिया, सम्मान चौरसिया, शेष नारायण चौरसिया, रजनीश चौरसिया, दीपक यादव, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने भक्तिमय ओजस्वी वक्तव्य देते हुये कहा कि प्रेम भक्ति का सर्वश्रेष्ठ स्वरुप है। प्रेम भगवान का प्रसाद है, यह केवल भागवत कृपा से ही प्राप्त हो सकती है उन्होंने कहा कि प्रेम से ही सद्भावना, भाईचारा तथा शांति स्थापित होती है सिंह ने वृंदावन से पधारे ओमप्रकाश शर्मा के कुशल निर्देशन में हो रही कृष्ण लीला के मंचन की सराहना करते उसे रहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साक्षात भगवान प्रकट होकर लीला कर रहे है मंच में पधारे जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह ने शेषनारायण चौरसिया को उनके पुत्र के शुभविवाह सम्पन्न होने पर बधाई प्रेषित की तथा समूचे प्रेमनगर स्वरूप केल्होरी के लोगोंको बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शेषनारायण चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। वृंदावन से पधारे ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि केल्हौरी प्रेम नगर है यहां जो प्रेम आदर मिलता है अन्य किसी जगह नहीं मिलता।
समाचार 02 फ़ोटो 02
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सड़क पर पड़े भीमकाय पेड़ को हटवाया
शहड़ोल
एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान घुनघुटी के जंगल में रोड पर एक भीमकाय कटा हुआ सूखा पेड़ एक चौथाई रोड को घेरे हुए पड़ा हुआ था, जिससे वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी और जनहानि भी हो सकती थी। एडीजीपी शहडोल ने तत्काल वाहन रोककर अपने साथ चल रहे जवानों की मदद से पेड़ में रस्सी बांधकर वाहन से खिंचवाकर किनारे किया। इस नेक काम के बाद एडीजीपी शहडोल ज़ोन अपनी टीम के साथ शहडोल की ओर रवाना हुए थे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
एडीजीपी ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुलिस एएसआई को तत्काल अस्पताल पहुंचाया
शहड़ोल
एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान शाम लगभग 07 बजे घुनघुटी जंगल के नेशनल हाईवे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ दिखा, जिसे देखकर तत्काल वाहन रोकने के निर्देश दिए। घायल की पहचान एडीजीपी के साथ चल रहे पुलिस जवानों द्वारा सहायक उपनिरीक्षक लालमणि सिंह शहडोल के रूप में की गई। एडीजीपी ने अपनी टीम के साथ घायल एएसआई को सावधानी पूर्वक उठाकर पुलिस वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया। साथ ही स्वयं भी अस्पताल पहुंचे और घायल की समुचित चिकित्सा प्रारंभ करवाई। घटना की सूचना पर पहुँचे घायल के परिजनों को भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
समाचार 04 फ़ोटो 04 इस खबर को लीड बनाये
लैम्पस में भ्रष्टाचार, ऑडिटर और प्रबंधक पर लगे गंभीर आरोप, आखिर कब होगी जांच..?
*30 वर्षों से एक ही जगह राज, भ्रष्टाचार में मिला ऑडिटर का साथ*
शहडोल
जिले में भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सहकारिता विभाग का आलम यह है कि, जिस भी कर्मचारी के नाम के आगे भ्रष्टाचार की सुईयां घूम रहीं हों, ऐसे कर्मियों को विभाग में बैठे जिम्मेदार उपकृत करने कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला पुनः जिले के धनपुरी लैम्पस से प्रकाश में आया है। जहां प्रबंधक समर बहादुर सिंह को सहायक प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि, अगर उक्त लैम्पस प्रबंधक के कारनामों की फेहरिस्त खंगाली जाए, तो इनका भ्रष्टाचार प्याज के छिलकों के मानिंद खुलता जायेगा।
*30 वर्षों से एक ही जगह राज*
बता दें कि, वह लगभग बीते तीन दशकों से यहां पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, 30 साल पहले सेल्समैन पद पर भर्ती होने वाले इस शख्स पर कभी भी जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी। जबकि, यदि नागरिक आपूर्ति विभाग इनसे संबंधित अभिलेखों की जांच करे, तो भ्रष्टाचार की कई परतें खुलेंगी। सूत्रों की मानें तो, सेल्समैन पद पर रह चुके समर बहादुर उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में होने वाले भ्रष्टाचार का स्वाद चखते हुए, कहीं घोषित तो कहीं अघोषित तौर पर अपने परिजनों को कई दुकानों के संचालन का जिम्मा सौंपा। बताया गया है कि, इनका सगा भाई आनंद बहादुर सिंह 3 दुकानों का संचालन कर रहा है। वहीं कुछ रिश्तेदार अघोषित रूप से दुकानों का संचालन कर रहे हैं। जबकि, दर्ज अभिलेखों में विक्रेता कोई और हैं।
*भ्रष्टाचार की लंबी है दास्तां*
यह बात भी सामने आई है कि, धनपुरी में पदस्थ सहकारी बैंक के तत्कालीन प्रबंधक सैयद महमूद के साथ मजदूरों की मजदूरी का 56 लाख, नगद आहरण निकासी पर्ची से किया गया था। जिसकी शिकायत भोपाल स्तर तक की गई थी। उक्त जांच में लेन-देन कर उच्च स्तर से मामले को शांत कर दिया गया था। लैम्पस धनपुरी अंतर्गत जितनी भी उचित मूल्य की दुकानें हैं, उनमें अभिलेखों में दर्ज मात्रा और स्टॉक में रखे अनाज में भरी विसंगतियां हैं। अगर खाद्य विभाग स्टॉक का भौतिक सत्यापन करे, तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा। वहीं यह भी बताया गया है कि, इन्होंने सेल्समैनों से वेतन बढ़ोत्तरी के नाम पर 15-15 हजार की वसूली की। किसानों से ऋण वापसी में भी खयानात किया गया। जमा की गई रकम की फर्जी पावती दी गई। किंतु, रकम बैंक में जमा नहीं किया गया। जिसकी सूचना किसानों ने थाने में भी की थी। हालांकि, मामला सामने आने और कानूनी कार्रवाई के भय से आनन-फानन में कुछ राशि बैंक में जमा की गई।
*भ्रष्टाचार में मिला ऑडिटर का साथ*
ऐसा नहीं है कि, समर बहादुर अकेले ही अपने इन कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं। बल्कि, यह सारा खेल उपायुक्त सहकारिता शहडोल के दफ्तर में बैठे अमृतलाल गुप्ता नामक ऑडिटर की देख रेख में चलायमान है। बताया गया है कि, लैम्पस धनपुरी के आय-व्यय का ऑडिट वही करते हैं। ऐसे में ऑडिटर पर आरोप लगना लाजमी ही है। जिनके कार्यकाल में तैयार बैलेंस शीटों की भी सूक्ष्मता से जांच किए जाने की आवश्यकता जताई गई है।
*इनका कहना है*
धनपुरी लैम्पस से संबंधित कुछ शिकायतें मिलीं हैं। कुछ प्रकरण एसडीएम कोर्ट में भेजे भी गए हैं। शिकायतों की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
*विपिन पटेल, जिला खाद्य अधिकारी, शहडोल*
मेरी पदस्थापना अभी हाल में ही हुई है। कुछ शिकायतें समिति के कर्मचारियों से मिली है। जिसकी जांच की जाएगी।
*रंजना किशन, प्रशासक, लैम्पस धनपुरी*
समाचार 05 फ़ोटो 05 इस खबर को लीड बनाये
सडक़ हादसे में घायल महिला की हुई मौत, उपचार करने के बजाय तमाशबीन बना रहा अस्पताल स्टाफ
*सख्त कार्यवाही की उठी मांग, एडीजीपी, कमिश्नर, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा मामला*
शहड़ोल
उमरिया जिले के ताला- मानपुर मार्ग में सडक़ दुर्घटना में घायल सरला नाम की महिला की प्रभावी चिकित्सा सुविधा एवं इलाज के अभाव में गत दिवस मौत हो गई। बताया गया है कि सरला शहडोल जिले के ब्योहारी के मुदरिया स्थित अपने मायके में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर उमरिया जिले के ताला- मानपुर रोड से अपने निजी वाहन से अपनी ससुराल जबलपुर जा रही थी। जहां गंभीर सडक़ दुर्घटना होने पर सरला को घायल अवस्था में उमरिया जिले के मानपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सा सुविधा के घोर अभाव, चिकित्सकों की लापरवाही- संवेदनहीनता और अस्पताल के अन्य स्टाफ की निकृष्टता एवं नकारेपन के चलते सरला को समय पर स्ट्रेचर, एंबुलेंस तक नहीं दी गई तथा वह घायल अवस्था में घंटों तड़पती रही। अंत में जबलपुर ले जाते समय कटनी के आसपास उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि सरला मुदरिया एवं ब्योहारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. रामावतार उपाध्याय की बेटी थीं तथा रामावतार उपाध्याय कुछ दशक पहले एमपी की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी रहे हैं। साथ ही सरला के भाई संतोष उपाध्याय ब्राह्मण समाज संगठन के बड़े पदाधिकारी होने के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। सरला की इस असामयिक मौत पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा सरला की मौत के लिये जिम्मेदार मानपुर अस्पताल के चिकित्सकों, अस्पताल स्टाफ पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। सरला के परिजनों ने एडीजीपी शहडोल जोन तेजतर्राट आईपीएस डीसी सागर, शहडोल कमिश्नर बीएस जामोद, उमरिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले में मानपुर अस्पताल के चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। क्यों कि अगर मानपुर अस्पताल में सरला को प्रभावी प्राथमिक उपचार एवं शीघ्रता से एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गई होती तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन मानपुर अस्पताल के चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ ने लापरवाही एवं संवेदनहीनता की चरम सीमा पार कर दी तथा अंतत: सरला की मौत हो गई।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जन्मोत्सव पर नगर भ्रमण करेंगे कलयुग के भगवान धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती
*सभी मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी शोभायात्रा*
शहड़ोल
राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान से भगवान हनुमान जी विशाल शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।
*अखंड मानस पाठ*
हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की श्रंखला में 22 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे श्रीराधे कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे अखंड मानस पाठ का रामायण मंडली के द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। शाम 4:00 बजे नगर के प्रमुख स्थल से शोभा यात्रा वाहन से निकाली जाएगी।
*शाम 4 बजे शोभायात्रा निकलेगी*
श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर सैकड़ों श्रद्धालुजन सुबह से ही मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक पूजा पाठ में शामिल होंगे। तदुपरांत शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगा जो नगरपालिका होते हुए मेन रोड से माइकल चौक गोप चौराहे एक नंबर से होते हुए गुरुनानक टॉकीज विकास लाज रोड से दूरभाष केंद्र होते हुए शोभायात्रा आजाद चौक पहुंचेगी जहां जगह जगह जुलूस का स्वागत के उपरांत श्रीराधा कृष्ण मंदिर में विशाल भंडारे में जुलूस भंडारे में शामिल हो जाएगी।
*होगा पूजा-पाठ व जलअभिषेक*
हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्री हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में साफ सफाई धार्मिक कार्यक्रम व भंडारा का आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे जलाभिषेक व संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
*यहां कलयुग के संकट मोचन पूजे जायेंगे*
भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ भंडारा का आयोजन किए जाएंगे मुख्य रूप से श्रीराधा कृष्ण मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर 2,श्री दक्षिणेश्वर पंचमुखी बजरंगबली छोटी तलैया धनपुरी, 3,कालरी नंबर 1 शंकर मंदिर, 4,बरगवां दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, 5,मां ज्वालामुखी स्थित हनुमान मंदिर, 6,डोगरिया स्थित पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,7,धनपुरी कॉलरी नंबर 3 स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,भगवान हनुमान जन्मोउत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पूजा पाठ व भंडारे का आयोजन समितियों के द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
उड़न दस्ता ने वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन करते वाहनों की बड़ी कार्यवाही
उमरिया
जिले के वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ग्राम आमानार वीट काचोदर, मालाचुआ के कक्ष क्रमांक RF302 मे अवैध मुरूम, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए जे सी बी पोकलेन न्यू सोल्ड 210 टाटा हिटैची वाहन चालक अजित नायक पिता पुरन नायक उम्र 22 वर्ष साकिन बाधवा टोला नौरोजाबाद वाहन मालिक शिवा नायक निवासी निपानिया एवं हाईवा वाहनMP 18H 2801रोहितसिह, पिता घनश्याम सिंह, उम्र 23, वर्ष निवासी खरला थाना बुढार MP 17C 5049 जयराम सिह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र 38, वर्ष जरवाही थाना बुढार CG 10 BM 0805किशनमाछी पिता गया प्रसाद उम्र 20 वर्ष बैरिहा थाना जयसिंहनगर को उड़न दस्ते की टीम ने जब्त किया कार्यवाही की सूचना परिक्षेत्र सहायक मालाचुआ एवं काचोदर को देकर मौके पर बुलाया गया तथा कार्यवाही करतें हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 7790/09 के तहत अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए वाहनों को जब्त किया गया ,यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल लखन लाल उइके के निर्देशन पर की गई। कार्यवाही। उड़न दस्ता प्रभारी वन वृत शहडोल शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान उड़न दस्ता टीम के सुरेन्द्र सिंह उप वनक्षेत्रपाल, खानी सिंह मरावी वनपाल, रामनरेश पटेल वनरक्षक, दिनेश कुमार वर्मा स्थाई कर्मी अवध राज सिंह,और रामशंकर चौधरी मलाचुआ वीट गार्ड, रावेन्द्र सिंह वीट गार्ड, शिवेंद्र सिंह ने सहयोग किया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कमिश्नर, एडीजीपी और कलेक्टर ने छात्राओं को सिखाए कलेक्टर कमिश्नर और एसपी बनने के गुर
*कमिश्नर, एडीजीपी एवं कलेक्टर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण*
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर एवं कलेक्टर तरुण भटनागर ने आज राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर शहडोल नगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर बीएस जामोद ने उपस्थित बालिकाओं से चर्चा की एवं छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन भी दिया। चर्चा के दौरान सातवीं कक्षा की बालिका आराधना चौधरी ने कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद से कमिश्नर कैसे बनते हैं प्रश्न किया। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आराधना चौधरी के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि हमें हर विषय को बहुत अच्छे से पढ़ना चाहिए हमें हर विषय के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए एवं टीचर से बार-बार विषय संबंधित प्रश्न करें। उन्होंने कहा कि हमें हर विषय के बारे में गहराई से नॉलेज होनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है। जिसके लिए गहन अध्ययन आवश्यक है। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होता है। चर्चा के दौरान कक्षा 8 वीं की छात्रा अश्वनी देवी ने एडीजीपी डीसी सागर से प्रश्न किया कि पुलिस कैसे बनते हैं जिस पर एडीजीपी डीसी सागर ने छात्रा अश्वनी देवी के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस बनने के लिए सबसे पहले हम जिस कक्षा में हैं हमें उसी कक्षा में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होना है। हमें सभी विषयों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। उन्होनें कहा कि पुलिस बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ हमें शारीरिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए। जिसके लिए हमें व्यायाम करना खेलना एवं दौड़ लगाना एवं पौष्टिक भोजन भी जरूरी है। इसी प्रकार चर्चा के दौरान कक्षा 7वीं की छात्रा श्रेया सिंह नें कलेक्टर तरूण भटनागर से प्रश्न किया कि कलेक्टर कैसे बनते हैं जिस पर कलेक्टर तरूण भटनागर ने छात्रा श्रेया सिंह के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि। सबसे पहले हमें अपनी कक्षा की सभी विषयों को अच्छे से पढ़ना चाहिए एवं याद भी करना चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें पढ़ने के साथ-साथ लिखने पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें पढ़ते वक्त लिख- लिख कर के याद करना चाहिए जिससे हमें अच्छी तरह से याद हो सके। साथ ही उन्होनें ने कहा कि हमें सामान्य ज्ञान का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिसके लिए आप अपनी पुस्तकें पढ़े एवं साथ ही अखबार भी पढ़े जिससे आपकी सामान्य ज्ञान मजबूत हो सके, इसके बाद स्नातक की पढ़ाई करने के बाद हम यूपीएससी की परीक्षा पास कर के कलेक्टर बन सकते हैं। इस दौरान संयुक्त आयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अपर संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मेरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके लाल, डॉ मुकुन्द चतुर्वेदी, सहित छात्रावास की छात्राएं उपस्थित रहीं।
समाचार 09 फ़ोटो 09
क्षेत्रीय संघ कार्यालय मे कार्यकर्ता बैठक हुआ संपन्न
शहड़ोल
शहड़ोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संघ कार्यालय मे कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता द्वारिका प्रसाद मिश्रा, मंच संचालन महामंत्री ओंकार प्रसाद द्विवेदी ने की। सभा में मुख्य अतिथि के लक्षमा रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी (भारतीय मजदूर संघ) की उपस्थिति रही। साथ में ए बी के एम एस उपाध्यक्ष मजरुल हक़, मंत्री महेंद्र पाल सिंह, सुजीत सिंह, एस ई सी एल समन्वयक उपस्थित रहे। सोहागपुर क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों से 130 के संख्या में क्षेत्रीय पदाधिकारी और इकाईयों के कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए के लक्षमा रेड्डी जी कोल उद्योग प्रभारी (भारतीय मजदूर संघ) ने कर्मचारियों के भविष्य निधि पेंशन, सुरक्षा, जैसे मुद्दों को गम्भीरता से भिन्न भिन्न फ़ोरम में संगठन द्वारा उठाया जा रहा है। महिला कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं के निदान हेतु अलग अलग कोल इंडिया के साथ सभी जोनों में महिला समिति बनाने पर जोर दिया अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे द्वारिका प्रसाद मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करतें हुए सभा समाप्त की घोषणा किया। विभिन्न संगठनों के 10 नये कार्यकर्ता ने संघ की सदस्यता ग्रहण किये।
समाचार 10 फ़ोटो 10
बस के तेज कहर से ऑटो सवार महिला की घटनास्थल पर हुआ मृत्यु
शहड़ोल जिले के रीवा रोड मुख्य मार्ग जयसिंहनगर और खन्नौधी के समीप बरहा मुख्य मार्ग के पास दुवेदी बस ट्रेंबलस न एमपी 18 पी 0248 के द्वारा ऑटो गोहपारु से जयसिहनगर के योर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होगया जिसमें ऑटो सवार यात्रियों को गंभीर रूप से भारी चोट लगा एवं ओडकी मझौली निवासी राजबहोर सिंह की पत्नी का घटनास्थल पर मृत्यु हो गया। मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे को पूर्ण रूप से सुरक्षित ऑटो से निकाल लिया गया था थाना गोहपारु के थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के प्रयास से बस को थाना गोहपारू में खड़ा कराया गया मृतका की शव परीक्षण के लिये समीपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर ले जाया गया।
समाचार 11 फ़ोटो 11
कांग्रेस सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से की निगरानी
अनूपपुर
कांग्रेस के शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर स्ट्रांग रूम के बाहर लगी सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम की गतिविधियों की निगरानी की एवं कुछ समय बैठकर सीसीटीवी की ओर ध्यान लगाकर देखते रहे।वहीं भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह एवं उनके कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं।कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने कार्यकर्ताओं को 4 जून 2024 तक बराबर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो की अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभाओं की 699 मतदान केदो की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गई है।एवं सीसीटीवी कैमरे से अंदर के पूरे रुझान बाहर लगे टीवी स्क्रीन पर नजर आते हैं।जहां पर कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कांग्रेस जन पहुंचकर सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम के अंदर की निगरानी की एवं कुछ समय बैठकर सीसीटीवी की ओर ध्यान लगाकर देखते रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को,जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कमलनाथ फोरम के अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे,बाबा खान, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संजय सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।