मलेरिया से बचाव के लिए, आदित्य हॉस्पिटल में मुफ्त मलेरिया स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
शहड़ोल
मलेरिया के कारण हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती हैI इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है।_डॉ. आदित्य द्विवेदी आदित्य हॉस्पिटल शहडोल में मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर आदित्य द्विवेदी (फाउंडर एंड सीईओ) आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के द्वारा की गई।
आदित्य हॉस्पिटल शहडोल के फाउंडर एंड सीईओ डॉ. आदित्य द्विवेदी ने बताया कि मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एना प्लीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है इसमें कपकपी के साथ तेज बुखार होता है कुछ घंटे के बाद पसीने के साथ बुखार उतर जाता है लेकिन बुखार आते जाते रहता है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मलेरिया यानी कि दिमाग की बुखार की अवस्था में तेज बुखार होता है, खून की कमी हो जाती है, बुखार दिमाग पर चढ़ जाता है, फेफड़ों में सूजन हो जाती है, पीलिया एवं गुर्दे की खराबी फेल्स फैंसी परम मलेरिया के मुख्य पहचान है।
शरीर में मलेरिया के लक्षण जैसे- ठंड के साथ बुखार आना, पसीना आना, सिरदर्द, मतली और उल्टी, थकान, शरीर में दर्द, श्वसन संबंधी समस्याएं इत्यादि दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मलेरिया के कारण हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है. इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है। इस आयोजन में हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर कंसलटेंट, आरएमओ, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजमेंट की काफी भागीदारी रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया के मुख्य पहचान एवं इससे बचाव के साथ- साथ फ्री मेडिकल टेस्ट और डॉक्टर की सलाह एवं उपचार था।