दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिली सौगात

दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिली सौगात


अनूपपुर

ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियो की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग के मध्य अनूपपुर से होकर 09 फेरों के लिए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से दुर्ग से एवं 23 अप्रैल से जबलपुर से चलेगी।

*10 स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन*

यह गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 17 जून, 2024 तक 01701 नं के साथ दुर्ग के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार को 23 अप्रैल से 18 जून, 2024 को 01702 नं के साथ जबलपुर के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 05 स्लीपर, 11 एसी श्री तथा 02 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। गाड़ी जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को 20:30 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड 21:05 बजे, कटनी साउथ 21.35, बजे, उमरिया 22.55 बजे, शहडोल 00.04 बजे, अनूपपुर 00.41 बजे, पेंड्रा रोड 1:20 बजे, उसलापुर 02.50 बजे, भाटापारा 3:45 बजे, रायपुर 5:00 बजे, दुर्ग 6:15 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी दुर्ग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को 9:30 बजे रवाना होकर रायपुर 10:10 बजे, भाटापारा 12.05 बजे, उसलापुर 13:10 बजे, पेंड्रा रोड 14.45 बजे, अनूपपुर 15:30 बजे, शहडोल 16:10 बजे, उमरिया 17.00 बजे साउथ कटनी 19.15 बजे, सिहोरा रोड 20:30 बजे जबलपुर 21:15 बजे पहुंचेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget