सवारी से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, 8 हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के थाना कोतमा के अंतर्गत निगवानी गाँव में अनियंत्रित ऑटो के पलट से 08 लोग घायल हो गए जिन्हें डायल-100 वाहन की मदद से कोतमा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम निगवानी से सवारी भर कर कोतमा जा रहें आटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 8 लोग घायल हो गयें। लोगो ने राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में को सूचना दी जिस पर डायल-100 कंट्रोल रूम ने तत्काल कोतमा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया जहां डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को एफ़.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन से कोतमा अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।