फेसबुक में दोस्ती, प्यार फिर शादी, फौजी बोला मेरा कोई रिश्ता नहीं, युवती ने खाया कीटनाशक

फेसबुक में दोस्ती, प्यार फिर शादी, फौजी बोला मेरा कोई रिश्ता नहीं, युवती ने खाया कीटनाशक

*नायब तहसीलदार व पुलिस ने युवती का बयान किया दर्ज*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र में एक नव विवाहित महिला को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाले की धमकी दी तो उसने जहरीले पदार्थ खा लिया। जानकारी लगने पर परिजनों ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

8 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार की रहने वाली 26 साल की युवती की फेसबुक के जरिए भालूमाडा वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाले वेद प्रकाश केवट पिता बछराज केवट से दोस्ती हुई थी, जो सेना में कार्यरत है। दोनों के बीच की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई और फिर दोनों ने मिलना भी शुरू कर दिया। युवक युवती से मिलने के लिए उसके छत्तीसगढ़ में स्थित घर भी आता जाता रहा, उसने लड़की के घर वालों से शादी करने की बात भी कही थी। युवती के अनुसार युवक ने उसके परिजनों से कहा कि अभी छुट्टी नहीं मिल रही है, लंबी छुट्टी मिलने पर वह युवती के साथ शादी करेगा।

27 अक्टूबर 2023 को युवक युवती को लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए गया और यहां लड़की की मांग में सिंदूर भर कर शादी कर ली। 1 अप्रैल 2023 को वह लड़की को लेकर अपने घर भालूमाडा लेकर आ गया। इसके बाद से 17 अप्रैल तक लड़का और लड़की घर में अपने परिवार वालों के साथ रहे। युवती के सास-ससुर समेत परिवार के किसी भी सदस्य को परेशानी नहीं हुई।

17 अप्रैल को लड़का अपनी पोस्टिंग पर असम चला गया और जाने के दूसरे दिन बाद ही उसने अपनी मां के फोन पर बात करते हुए लड़की से कहा कि तुम मेरे घर से चली जाओ, तुम्हारा मेरा कोई रिश्ता नहीं है। 25 अप्रैल को लड़के का फिर फोन आया और उसने लड़की के साथ गाली गलौज करते हुए उसे घर से निकल जाने के लिए कह दिया। इस आहत होकर लड़की ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। जानकारी लगने पर सास-ससुर और मोहल्ले के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में भर्ती कराया।.

*नायब तहसीलदार ने दर्ज किया बयान*

मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने भालू माडा थाने में सूचना दी गई। भालूमाडा पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराते हुए विभागीय जानकारी भी दी। जिस पर अनूपपुर नायब तहसीलदार एमपी पटेल ने पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकर लड़की का बयान दर्ज किया है। लड़की का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे अनूपपुर वन स्टाॅप सेंटर भेजा जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget