मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटो पर 63.50 प्रतिशत मतदान, कई जगह 100 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटो पर 63.50 प्रतिशत मतदान, कई जगह 100 प्रतिशत मतदान 

*सबसे ज्यादा 73.85 छिंदवाड़ा, सबसे कम सीधी 51.56 प्रतिशत वोट पड़े*


भोपाल/अनूपपुर

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में मध्यप्रदेश में शाम छह बजे तक प्रदेश में 63.50 प्रतिशत मतदान हुआ। छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 51.56 प्रतिशत वोट पड़े। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान खत्म हो गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.50% वोट डाले गए। फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र- परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100% वोटिंग हो गई। यहां 80 वोटर हैं। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी तैनात रखे गए। छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। वहीं, पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की।

सीधी में विधानसभा क्षेत्र चुरहट के बूथ क्रमांक 49 पर कब्जा करने के आरोप लगे। हालांकि, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इससे इनकार करते हुए कहा, शिकायत पर तहसीलदार और टीम को वहां भेजा गया। बूथ कैप्चरिंग के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। बालाघाट में बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए। दोनों केस में कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई। जबलपुर में पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। उधर, शहडोल, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और सीधी के कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी में 51.24%, शहडोल 59.91%, जबलपुर 56.74% , मंडला 68.31% , बालाघाट 71.08% व छिंदवाड़ा में 73.85% मतदान हुआ है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget