पुत्र को बचाने पिता बनवाया फर्जी दस्तावेज, 420 के तहत मामला हुआ दर्ज

पुत्र को बचाने पिता बनवाया फर्जी दस्तावेज, 420 के तहत मामला हुआ दर्ज

शहडोल


शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुत्र मोह में पिता ने खुद की जिंदगी दांव पर लगा दिया। अपहरण के मामले मे जेल में बंद बेटे को जमानत दिलवाने के लिए पिता ने साजिश रचते हुए फर्जी ददस्तावेज बना कर कोर्ट में पेश किया। बेटे को जमानत मिलने की बजाय पिता खुद आरोपी बन गया। मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी क्षेत्र का है।

शहड़ोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम बरतर निवासी एक नाबालिग लड़की की उत्तर प्रदेश के फारुखाबाद जिले का रहने वाले युवक संजय सिंह का सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई। फिर अपहरण कर भगा ले गया था। अपहरण की शिकायत परिजनों ने फरवरी में दर्ज कराई गयी थी। जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग को उत्तरप्रदेश से दस्तायाब करते हुए अपहरणकर्ता 22 वर्षीय युवक संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बेटे के जेल जाने के बाद पिता पन्ना लाल सिंह कठोरिया बचाने के लिए साजिश रची। उसने नजला मुकुट थाना कायम गंज जिला फारुखाबाद से बेटे के नाम की यूपी की मार्कशीट, आधार कार्ड समेत कुछ अन्य जाली दास्तावेज तैयार करवा लिए।

फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश कर आरोपी को नाबालिग बताते हुए जमानत देने की अपील की। पुलिस ने आपत्ति दर्ज करवाई की जमानत के लिए पेश किए गए कागजात फर्जी है। न्यायालय ने संदेह होने पर संबंधित केशवाही चौकी पुलिस को आरोपी के पिता के प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया। जिसके बाद चौकी की टीम उत्तर प्रदेश जाकर जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि कोर्ट में पेश किए गए सारे दास्तावेज फर्जी हैं। जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत न्यायालय को वास्तविकता बताई। इसके साथ ही आरोपी पिता पन्ना लाल सिंह कठोरिया के खिलाफ धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget