*आनंद पाण्डेय अनूपपुर शहड़ोल*

समाचार 01 फ़ोटो 01

रेलवे ओवर ब्रिज की अनियमितता पर ठोंका दावा, न्यायालय ने 06 लोगो को जारी किया नोटिस

*ठेकेदार व विभाग की लापरवाही, 5 वर्ष बीत के बाद भी नही बन पाया पुल, आम जनता परेशान*

अनूपपुर

रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन सन् 2018 में हुआ था । पाँच साल से अधिक समय बीत जाने पर भी पुल बन कर तैयार नहीं हो पाया है । जब भी किसी पुल का निर्माण किया जाता है तो पहले नालियाँ और सर्विस रोड का निर्माण किया जाता है और उसके बाद पुल का निर्माण किया जाता है, पर यहॉं तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा है । पुल पहले बनाया जा रहा है और जो रोड पहले था उसको भी ध्वस्त कर दिया गया है । निर्माणाधीन पुल के आस-पास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो गया है, बरसात के दिनों में तो यहाँ छोटे छोटे डबरे भर जाते हैं । बार बार ध्यान दिलाने बावजूद शासन , प्रशासन, लोक निर्माण व सेतु विभाग, विधायक-मंत्री सभी कुंभकर्णी निंद्रा में लीन है , जनता हलाकान है । इसी पुल के कारण अनूपपुर का मुख्य बाज़ार ठप्प हो चुका है और मुख्य मार्ग सौन्दर्य विहीन हो गया है । पुल के दोनों तरफ़ के मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो गए हैं।

*जनहित में लगे आरोप*

पुल का निर्माण कुल 02 वर्ष के अंदर पूर्ण करने का अनुबंध ठेकेदार द्वारा विभाग से किया गया है, और माह अगस्त 2018 से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया था जो अनुबंध अवधि समाप्त होने के बाद भी पूरा नही किया गया है। रेलवे ओवर ब्रिज का पुल जो रेल्वे लाईन के ऊपर से बनना था, जिसके कार्य कि अवधि 01 वर्ष थी जिसके द्वारा निर्माण कार्य जनवरी 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है लेकिन आज तक पूरा नही किया गया है। ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग को नष्ट कर दिया गया है। तथा कच्चा मटेरियल रेत गिटटी व बडे-बडे लोहे के गाटर डाल दिये गये है, जिससे आम जनता को आने व जिला अस्पताल व अपने घरो मे आने जाने मे काफी असुविधा होती है। पुल का निर्माण हो रहा है। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद है। पुल निर्माण के पूर्व पुल के दोनो तरफ पक्की / डामर की रोड बनाना चाहिये था तथा अनुबंध शर्तो के अनुसार निर्माण कार्य करना चाहिये था। जो नही किया गया। अनुबंध शर्तों के अनुसार मौके से निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करना चाहिये था और यदि निमार्ण कार्य समय सीमा में पूरा नही करते है तो ठेका निरस्त कर उनसे अर्थदण्ड वसूल किया जाना चाहिये था, लेकिन विभाग ने ठेकेदार को खुली छूट दे दी है।

*6 लोगो को जारी हुआ नोटिस*

पुल के बारे में कोई सुनवाई न होती देख कर अनूपपुर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल ने कलेक्टर अनूपपुर , डी आर एम रेलवे , अधिकारी लोकनिर्माण व सेतु विभाग,अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, श्रीराम कंस्ट्रक्शन और प्रमोद मिश्रा ठेकेदार के विरूद्ध डी जे न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया है,जिसमें न्यायालय ने सभी 06 लोगों को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि 27 अप्रैल 2024 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, अनुपस्थिति की दशा में आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी । इस केस की पैरवी जाने माने अधिवक्ता व पूर्व सरकारी वकील दुर्गेंद्र सिंह भदौरिया कर रहे हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

दस वर्षों से चोरी, नकबजनी के तीन प्रकरणों में फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस के द्वारा दस वर्षों से चोरी और नकबजानी के अलग-अलग तीन प्रकरणों में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी पंचम सिंह उर्फ पंचू पिता महा सिंह गौड़ उम्र करीब 38 साल निवासी ग्राम जरवाही थाना राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर को बिजुरी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पंचम सिंह और पंचू गौड़  निवासी ग्राम जरवाही थाना राजेंद्रग्राम के विरुद्ध थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 100/14 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान  में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1086/ 14 में दिनांक 7.11.2014 को स्थाई गिरफ्तारी  वारंट जारी किया गया, इसी तरह थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 239 / 14 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान  में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायक  मजिस्ट्रेट, अनूपपुर द्वारा  प्रकरण क्रमांक 1086 / 14 में दिनांक 7.11.2014 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया एवं  थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 52 / 14 धारा 457,  380 भारतीय दंड विधान में माननीय मुख्य नायक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1503/14 में दिनांक 06 फरवरी 2014 को स्थाई गिरफ्तार वारंट में जारी किया गया है। आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा संपूर्ण जिले में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसके पालन में टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक संदीप प्रकाश साहू , प्रधान आरक्षक राजेश कंवर की टीम ने विगत दस वर्षों से चोरी के तीन अलग अलग प्रकरणों में  फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की थाना राजेंद्र ग्राम क्षेत्र के ग्राम जरवाही में तलाश पतासाजी की गई जो कि हमेशा की तरह गांव से लापता एवं फरार होना पता चला। पुलिस टीम द्वारा लगातार बारीकी से छानबीन और पड़ताल की गई तो फरार आरोपी पंचम उर्फ़ पंचू गौंड बिजुरी नगर में सिब्बू होटल में हलवाई का काम करते हुए पकड़ा गया जिसे तीनों प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

भारत को दिव्य और भव्य बनाने के लिए भाजपा को चुने-  डॉ मोहन यादव

*पुष्पराजगढ़ के करपा में आयोजित विशाल चुनावी आम सभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया संबोधित*

अनूपपुर

19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव के मैदान में उतर चुकी है इसी कड़ी में 13 अप्रैल 2024 को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के करपा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने  विशाल आम सभा को संबोधित किया। 

*कदम से कदम मिलाकर करेंगे कार्य- हिमाद्री सिंह*

आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर अनेक विकास के कार्य और जनहित के कार्य किए गए हैं राम मंदिर निर्माण, महिला आरक्षण, संसद भवन का निर्माण धारा 370 कश्मीर समस्या का समाधान आतंकवाद विराम लगाने, दुश्मन देश को आंख से आंख मिलाकर जवाब देने का कार्य देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। गरीब वंचित किसान युवा तथा समाज के सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचने का कार्य किया है । श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जनता का आशीर्वाद मांगते हुए कहा की तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनकर विकास को गति प्रदान करें। हम सब कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे।

*पहले विकास करते तो आज यह हाल ना होता*

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करपा में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले की या धरती धन्य है जहां से मां नर्मदा निकालकर खेलती कूदती हुई संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए निरंतर बह रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है जहां से भारत का भविष्य तय होना है ।दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हैं। 550 किलोमीटर की 850 करोड़ की सड़क भाजपा सरकार ने बनवाई है 300 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का संचालन यहां पर किया गया है। कांग्रेस केंद्र और प्रदेश में जब शासन की उस दौरान विकास कार्य की होती तो आज यह हाल ना होता ,60 साल कांग्रेस शासन करने के बाद भी पक्का मकान फ्री उपचार स्वास्थ्य बिजली जैसी अन्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध नहीं कर सकी। मोदी सरकार तथा मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से सड़क बिजली पानी सिंचाई स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए।

*राम को नकारने वालों को जनता नकार देगी*

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के निमंत्रण को नकारने वाले लोगों को जनता नकार देगी। श्री यादव ने प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए माता शबरी और राम के बीच संबंधों की कहानी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भगवान राम के मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करके सनातन प्रेमियों का अपमान किया है। श्री यादव ने धान गेहूं के भाव में वृद्धि किए जाने की बात कहते हुए कहा कि आने वाले समय में दूध खरीदी पर भी सरकार के द्वारा बोनस दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से भारत को दिव्य भव्य बनाने के लिए एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार को बनाने की अपील की।

समाचार 04 फ़ोटो 04

किराना दुकान के गोदाम में लगी आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई दुर्गा मंदिर के समीप स्थित किराना दुकान तथा जनरल स्टोर के गोदाम में आधी रात को आग लग गई। नगर पालिका के अमले ने देर रात मशक्कत की और आग को काबू किया। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित हरि ओम किराना दुकान तथा इसके बगल में स्थित साजन जनरल स्टोर के गोदाम में आधी रात लगभग 12:00 बजे धुआं उठता हुआ दिखा। तब स्थानीय लोगों ने हरिओम किराना दुकान के संचालक भरत छगानी तथा साजन जनरल स्टोर के संचालक साजन दास लालवानी को सूचना दी। व्यापारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। व्यापारियों की सूचना पर नगर परिषद बरगवां अमलाई, नगर पालिका धनपुरी, नगर पालिका अनूपपुर, तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई एवं एस ईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इससे आसपास स्थित अन्य दुकानों में यह आग नहीं फैल सकी। यदि यह आग फैलती तो समीप स्थित अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की बात व्यापारियों ने बताई है। सुबह से ही नगर परिषद के स्वच्छता अमले ने आग से फैले मलबे को हटाने का काम शुरू किया। पुलिस और अन्य विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

13 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न सोनू को कलेक्टर ने किया जिला बदर                   

अनूपपुर

लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आपराधिक गतिविधियों में संलग्न तत्वों के विरुद्ध भी लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशीष वशिष्ठ ने जिले के ग्राम बरबसपुर थाना कोतवाली अनूपपुर निवासी अनावेदक आशीष उर्फ सोनू केवट पिता अवध बिहारी केवट उम्र 32 वर्ष के विरुद्ध 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज होने व आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक को राजस्व जिला अनूपपुर तथा जिले की सीमा से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य के राजस्व जिले शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए बाहर चले जाने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष वशिष्ठ ने आदेश में कहा है कि अनावेदक जिस-जिस थाना क्षेत्र में निवास करे या आवागमन करे उसमें अपनी आने तथा प्रस्थान करने की सूचना दे तथा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे क्षेत्राधिकार वाले थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करावे। उन्होंने कहा है कि नियत कालावधि में अनावेदक बिना उनकी लिखित अनुमति के उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अन्दर प्रवेश नही करेगा और न ही क्षेत्राधिकार वाले थाने में हाजिरी देना बन्द करेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में स्पष्ट किया है कि आदेश का पालन न करने, उल्लंघन करने या विरोध करने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत अनावेदक को गिरफ्तार किया जाएगा तथा तीन वर्ष के कारावास व जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को कारण बताओं नोटिस जारी 

शहडोल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने अशासकीय विद्यालय सेंट्रल एकेडमी स्कूल शहडोल, अशासकीय टाइम पब्लिक स्कूल शहडोल, अशासकीय ज्ञानोदय  अंग्रेजी माध्यम स्कूल शहडोल, अशासकीय ईएलसी स्कूल शहडोल, अशासकीय रेनाउन पब्लिक स्कूल शहडोल के संस्था प्रमुखों को कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा विद्यालय का भ्रमण कर शिक्षकों एवं विद्यालय संचालक से चर्चा किया गया। विद्यालय में शैक्षणिक सामग्री संबंधी दस्तावेजों की जाँच भी किया गया । उक्त विद्यालयों में लगने वाली पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री मिलने वाली दुकानों पर भी भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई।जिसमें पाया गया कि विद्यालयों एम०पी०बोर्ड पैटर्न पर नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक संचालित है। विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 4 तक अशासकीय प्रकाशन की पुस्तकें चलाई जाती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन की अधिसूचना क्रमांक 474 भोपाल दिनांक 04 दिसंबर 2020 में जारी म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2020 के नियम 6 (1) में उपबंधित है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा, विद्यालय प्रवेश प्रारंभ की तिथि एवं प्रकिया, विद्यालय में उपयोग में लायी जाने वाली पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी, पठन सामग्री, बैग, यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स किट, ट्रांसपोर्ट सुविधा, फीस अथवा परोक्ष या अपरोक्ष रूप से संग्रहित की जाने वाली धनराशि का विवरण विद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। निजी विद्यालय, विद्यालय की विवरण पुस्तिका एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक जानकारी विद्यालय के        सूचना पटल एवं आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायेगा। इस हेतु यदि अभिभावकों द्वारा कोई भुगतान किया जाना अपेक्षित है   तो स्पष्टतः उल्लेख करेगा, निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा पाठ्यपुस्तकों का निर्धारण ऐसे संबद्धता बोर्ड अथवा परीक्षा निकाय के विनियमों के अनुसार विनिश्चित किया जाएगा, जिससे कि वह संबद्ध है। अशासकीय शिक्षण संस्था अपने विवेकानुसार एन.सी.आर.टी, मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम, निजी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पाठ्य पुस्तकों में से विद्यार्थियों के शिक्षण के लिये पुस्तकों का चयन कर सकेगी। संस्थाओं के लिये अनिवार्य होगा कि वे शिक्षण सत्र प्रारंभ हाने के कम से कम एक माह पूर्व पुस्तकों की सूची, लेखक एवं प्रकाशक के नाम तथा मूल्य के साथ, अपने विद्यालय के सूचना पटल एवं अपनी वेबसाईट पर प्रदर्शित करें और शाला के विद्यार्थियों, अभिभावकों द्वारा मांगने पर उन्हें उपलब्ध करायें, ताकि विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण इन पुस्तकों को उनकी सुविधा से खुले बाजार से क्रय कर सकें । प्राप्त जांच रिपोर्ट तथा दस्तावेजों से स्पष्ट है कि उप वर्णित इन नियमों तथा निर्देशों का पालन आपकी शैक्षणिक संस्था द्वारा नहीं किया गया है । आपका यह कृत्य उक्त निर्देशों एवं मान्यता शर्तों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है । उक्त के संबंध में स्पष्टीकरण मय अभिलेख 07 दिवस के अन्दर जिला सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय-सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने अथवा स्पष्टीकरण समाधान कारक न होने पर विधिमान्य कार्यवाही की जावेगी।

समाचार 07 फ़ोटो 07

महिलाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति  कर रही जागरूक 

शहडोल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उददेश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  इसी कड़ी में जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बसही  के पेसा मोबिलाइजर प्रांश पटेल सहित अन्य ग्राम पंचायतों के पेसा मोबिलाइजरों द्वारा घर-घर जाकर  मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक  किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं द्वारा पीले चावल देकर मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया।  इसी प्रकार पेसा मोबिलाइजरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे अन्य नारे लगाए गए व मतदान की रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

जर्राटोला ग्राम में 100 प्रतिशत मतदान का संदेश देने निकाली गई जागरूकता रैली 

अनूपपुर

 जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र. 03 प्राथमिक शाला जर्राटोला में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के अनुरूप मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत सेक्टर अधिकारी और ग्राम पंचायत जर्राटोला के पूरी टीम द्वारा गांव का भ्रमण कर शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए प्रत्येक मतदाताओं से मतदान दिवस 19 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। जनजागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदान हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।

समाचार 09

लोक शांति के लिए 11 लोगों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रख जिले में कानून व्यवस्था तथा लोक शांति व सदाचार बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के पारित आदेश की अवहेलना करते हुए दोबारा अपराध कारित करने एवं सदाचार हेतु प्रस्तुत मुचलका बंध पत्र का उल्लंघन किए जाने पर जैतहरी अनुभाग तहसील अंतर्गत 3, अनूपपुर अनुभाग तहसील अंतर्गत 2, पुष्पराजगढ़ अनुभाग तहसील अंतर्गत 3 तथा कोतमा अनुभाग तहसील अंतर्गत 3 इस तरह जिले में कुल 11 प्रकरणों में पुलिस द्वारा प्रस्तुत इस्तगाशा अनुसार आरोपियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 की धारा 117 के अंतर्गत बाउन्ड ओवर के उल्लंघन पर बाउन्ड डाउन की कठोर कार्यवाही संस्थित की गई है।

समाचार 10

स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न 

अनूपपुर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतदान के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के कमीशनिंग तथा मॉकपोल के पश्‍चात् सायं 6ः30 पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में विधानसभावार ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट की सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न हुई। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ, विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget