ट्रेन में 3 लाख का कैमरा चोरी करने वाला नाबालिग को जीआरपी, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
*आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, शहडोल को केश डायरी ट्रांसफर हुई थी*
पेण्ड्रा रोड में जीआरपी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर घटना की क्षेत्राधिकारी के आधार पर जीआरपी थाना शहडोल को केश डायरी ट्रांसफर की गई थी। जहां पर केश डायरी प्राप्त होने पर जीआरपी थाना शहडोल में अपराध 27 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत 03 लाख रुपये बताई गई थी। पीडि़त पक्ष की ओर से रेल मदद में भी तुरंत शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर रेसुब टास्क टीम-2 द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चधिकारियों के मार्ग निर्देशन में अपराधी की निरंतर खोजबीन की जा रही थी। इस चोरी की घटना पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर मुनव्वर ख़ुर्शीद ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर, सहायक सुरक्षा आयुक्त ओ पी मोहंती एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर,उप पुलिस अधिक्षक रेलवे कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्रवाई की गई। कार्यवाही करते हुए खास मुखबिर की सूचना आरपीएफ के उप निरीक्षक डी के यादव,प्रधान आरक्षक वी के जैन,मनोज कुमार, एसएस डी समाधिया एवं जीआरपी शहडोल के थाना प्रभारी उप निरीक्षक राम मनोहर झारिया,आरक्षक एन एस तोमर एवं आरक्षक रवि सिंह की संयुक्त टीम द्वारा बालक दुर्गेश कुमार दाहिया पिता कैलाश प्रसाद दाहिया उम्र 17 साल निवासी पकरिया कटेल टोला थाना गौरेला जिला जीपीएमको उनके निवास से गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ सामान भी जब्त किया गया। 31 जनवरी 2024 को गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में रीवा से पेण्ड्रा रोड तक पीछे की जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्री अंशुल दुबे पिता विनोद दुबे उम्र 25 साल निवासी पेण्ड्रा रोड थाना गौरेला जिला जीपीएम छग के काले रंग के बैग में रखे 02 वीडियो कैमरा चोरी हो गए थे। इन कैमरों को चोरी करने वाले आरोपित को जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। कैमरों के साथ मेमोरी कार्ड, बैटरी, फ़्लैश लाईट, चार्जर आदि सामान भी चोरी हुआ था।