मेंटेनेंस के कारण 29 अप्रैल को आठ घंटे तक बिजली रहेगी बंद
अनूपपुर/कोतमा
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कोतमा के सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया है कि कोतमा सब स्टेशन एंव 33 के वी लाईनों में अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसके कारण कोतमा नगर की विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होंने बताया है कि 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के वी उपकेन्द्र कोतमा, सब स्टेशन में एवं 33 के वी लाइन में अति आवश्यक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है जिसके कारण कोतमा नगर की विद्युत सप्लाई सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी । उन्होंने उपभोक्ताओं से होने वाली परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील के साथ ही बताया कि कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।