तालाब में नहाते समय 2 लोग की डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मलगा गांव स्थित बंधवा तालाब में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने के पश्चात पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकालने के साथ मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में बतलाया गया कि 11 वर्षीय अमित पटवा पिता लालमन एवं पड़ोसी ठाकुर पाव पिता स्वर्गीय सुंदरलाल पाव उम्र 40 वर्ष जोकि रविवार की सुबह 11:00 बजे घर से निकले थे। इसके पश्चात वह गांव में ही स्थित बंधवा तालाब में नहाने के लिए चले गए। नहाने के दौरान तालाब में डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई।
11 वर्षीय अमित पटवा जोकि घर से निकलने के पश्चात कई घंटे तक घर वापस नहीं लौटने पर परेशान परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान गांव में कई जगह पर देखने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो बंधवा तालाब की ओर वह सभी आए। जहां अमित के कपड़े के साथ ही उसके पड़ोसी ठाकुर पांव का कपड़ा भी तालाब के मेड़ पर रखा हुआ था। इसके पश्चात ग्रामीणों के द्वारा शव की तलाश शुरू की गई, जहां लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव मिल पाए। घर तथा गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि दोनों ही मृतकों से तैरना नहीं आता था और इसी दौरान नहाने की वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई।