17 लाख 77 हजार 175 मतदाता कर सकेंगे लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग
*19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान*
अनूपपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल हेतु मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में जिले में निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 77 हजार 175 पुरुष एवं महिला तथा अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अनूपपुर जिले के 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 979 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 76 हजार 587 पुरुष तथा 75 हजार 388 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी तरह 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 538 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 91 हजार 491 पुरुष तथा 89 हजार 45 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 77 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें एक लाख एक हजार 414 पुरुष तथा एक लाख एक हजार 662 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले के 699 मतदान केन्द्रों के लिए 3108 मतदान कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।