मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिले में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
*चुनावी सभा को सफल बनाने की भाजपा जिला अध्यक्ष ने की अपील*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 अप्रैल 2024 को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के करपा बाजार ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 अप्रैल 2024 को 11:40 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे 12:30 पुष्पराजगढ़ विधानसभा के करपा के हेलीपैड पर पहुंचेंगे करपा में आयोजित भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात वह 1:15 पर रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चुनावी सभा को सफल बनाएं। जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के चुनावी सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं कार्यक्रम में बूथ स्तर से लेकर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा क्षेत्र की जनता से पहुंचने की अपील भाजपा जिला अध्यक्ष ने की है।