वन विभाग ने 1 लाख की इमरती लकड़ी सहित औजार किया जप्त
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा वन विभाग के धुरवासिन बीट मे लगातार चार से शिकायत मिल रही थी कि जंगल की अवैध कटाई हो रही हैं जिसको लेकर अनूपपुर वन मंडल अधिकारी श्रद्धा पेन्द्रे के निर्देशन और उपवन मंडल अधिकारी पीके खत्री के आदेश से धुरवासिन गांव के कोटमी मे वारंट लेकर सर्च किया गया जिसमे आरोपी जिययत लाल पिता भैया लाल यादव, मझलू केवट पिता प्रभू केवट ,थल्ला ऊर्प प्रेमलाल प्रजापति निवाशी कोटमी के मकान वा बाडी मे साल चिरान के इमारती लकड़ी वा पटरा जिसकी कीमत लगभग एक लाख और सरई के चौखट दरवाजा सर्च वारंट के तहत जप्त किया गया साथ ही बडे पैमाने मे लकड़ी कटाई के औजार के वन विभाग के द्वारा जप्त किया गया। सर्च वारंट के तहत कोतमा वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जेडी धर्बे कोतमा लतार के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विनोद मिश्रा सहित वन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।