रेत का अवैध उत्तखनन परिवहन करते वन विभाग ने जप्त किए 02 ट्रैक्टर
*वन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 03 दर्जन से ज्यादा वाहन हो चुके हैं जप्त*
अनूपपुर
अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत अनूपपुर तथा जैतहरी वन परिक्षेत्र की सीमा के मध्य सोनमौहरी एवं महुदा के बीच विगत रात दो ट्रैक्टरों को बिना किसी वैध दस्तावेज के रेत परिवहन करते वनविभाग की एसटीएफ टीम द्वारा जप्त कर कार्यवाही की है,वनविभाग द्वारा दो माह से किए जा रहे निरंतर रात्रि ग्रस्त के दौरान अवैध रूप से लकड़ी, रेत, गिट्टी एवं अन्य तरह के सामग्रियों के परिवहन कर रहे अनेकों वाहनों को बैध दस्तावेज का परीक्षण कर बैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में जप्त कर कार्रवाई की जा चुकी है जो निरंतर जारी है।
इस संबंध में अनूपपुर वन मंडलाधिकारी श्रद्धा पेन्द्रे ने बताया कि विगत रात दक्षिण वन मंडल शहडोल की एसटीएफ टीम के द्वारा अनूपपुर एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों के साथ आकस्मिक रात्रि गस्त वाहन परीक्षण दौरान ग्राम पंचायत महुदा के छकडियाटोला गांव में रेत का अबैधानिक रूप से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 AA 4495 जिसका मालिक मनोज राठौर चालक तेज सिंह उर्फ छोटू निवासी सोनमौहरी दूसरा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 AA 4375 वाहन मालिक अश्वनी राठौर चालक रामप्रसाद बैगा निवासी सोनमौहरी के रूप में पहचान हुई को रोक कर वैधानिक दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण वन परिक्षेत्र कार्यालय जैतहरी में जप्त कर खड़ा किया गया है तथा दोनों ट्रैक्टरों के मालिकों के विरुद्ध अवैध परिवहन से संबंधित वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गयी है उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही में एसटीएफ दक्षिण वनमंडल शहडोल के प्रभारी कमला वर्मा, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक, बुढार जे पी मौर्य, कार्यवाहक वनपाल सुरेश बैगा, वनरक्षक बीट जमुई तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर एवं जैतहरी स्वर्ण गौरव सिंह,वविवेक मिश्रा, हरीश तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा, ए के निगम उपवन क्षेत्रपाल, आर यस सिकरवार परिक्षेत्र सहायक, जैतहरी, सत्येंद्र मिश्रा बीटगार्ड जैतहरी, कोमल सिंह बीटगार्ड धनगवां, बिहारीलाल रजक बीट गार्ड सकोला, कुशल प्रसाद मानिकपुरी बीटगार्ड हरद एवं रूपसाय बैगा वाहन चालक वनमंडल अनूपपुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
अनूपपुर वन मंडल में शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विगत दो माह से निरंतर रात्रि ग्रस्त के दौरान वाहनो का आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है जिसमें वर्तमान समय तक तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जिसमें बैध दस्तावेज के बगैर अवैधानिक रूप से लकड़ी, रेत एवं अन्य सामग्रियों को रात मे अंधेरा होने का फायदा उठाकर परिवहन करने दौरान जप्त कर कार्यवाही की जा चुकी है जो निरंतर जारी है।