महिला के अंधे हत्याकाण्ड में पुलिस ने किया खुलासा राजमिस्त्री निकला हत्यारा

महिला के अंधे हत्याकाण्ड में पुलिस ने किया खुलासा राजमिस्त्री निकला हत्यारा


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय शहर के वार्ड क्रमांक 05 (जमुनिया टोला) में रामवती कोल पति स्व. सुरजा कोल उम्र करीब 70 साल के द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसके घर के पीछे तरफ करीब 06 माह से किराये के कमरे में रहने वाली मुन्नी केवट का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर पुलिस उप महानिरीक्षकक शहडोल जोन शहडोल सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिहं, एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, एफ.एस.एल. टीम वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डाक्टर आर. सी. अहिरवार, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरजाशंकर गौतम के द्वारा डाग स्काट के साथ घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया जो पुलिस को पता चला कि मुन्नी केवट के नाम से रहने वाली महिला का वास्तविक नाम सेमवती बैगा पति स्व. दशरू बैगा उम्र करीब 35 साल निवासी खांड़ा रामपुर है जिसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद राजेन्द्र राठौर पिता लल्लू राठौर उम्र करीब 35 साल निवासी रामपुर खांड़ा अनूपपुर के द्वारा मुन्नी केवट के नाम से कमरा दिलाया जाकर साथ में रहता था और हर दो चार दिन में आना जाना किया करता था। मौके पर महिला के गले में चोंट के निशान पाये गये एवं नाक से झाग निकलता पाया गया जो मृतिका के शव का पोस्ट मार्टम जिला चिकित्सालय में तीन डाक्टरो की टीम से कराया गया जिन्होने मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना लेख किया जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/24 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपी के बारे में सूचना देने पर 30000 रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी। पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से जांच की जिसमें मृतिका के मोबाईल नम्बर से प्राप्त जानकारी एवं घटना स्थल के आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरो की रिकार्डिंग एवं घटनास्थल के आस पास रहने वाले करीब दो दर्जन व्यक्तियो से बारीकी से की गयी पूछताछ पर एकत्र साक्ष्यों से खुलासा हुआ कि मृतिका सेमवती बाई बैगा मजदूरी (रेजा) का काम करती थी जो कुछ साल पहले पति की मृत्यु हो गई थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget