पुलिस के सुस्त कार्यवाही से महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों की नहीं हो रही गिरफ्तारी
अनूपपुर/जैतहरी
माइक्रो फाइनेंस बैंक के प्रबंधक एजेंट एवं स्थानीय दलाल माया बाई राठौर के साथ गांठ एवं मिलीभगत से ग्राम चोई, पड़रिया एवं धनगवा पूर्वी के 40 से 50 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गई थी । लंबी लड़ाई के बाद 22 फरवरी 2024 को जैतहरी थाना में अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। किंतु पुलिस जैतहरी के सुस्त रवैया के कारण अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया । महिला लोगों का कहना है कि माइक्रोफाइनेंस के प्रबंधक, एजेंट एवं स्थानीय दलालों के साथ पुलिस जैतहरी के साठ- गांठ एवं मिलीभगत के कारण अपराधियों का गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण क्षेत्र में पुलिस थाना जैतहरी के सुस्त रवैया के कारण दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ती जा रही है । पीड़ित महिलाएं एवं उनके परिजन पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ सख्ती से कदम उठाते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं ने 16 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक बस स्टैंड जैतहरी में रात दिन डेरा डालो,- घेरा डालो आंदोलन चलाया गया था और दिनांक 19 फरवरी 2024 को तहसीलदार जैतहरी को ज्ञापन सौंपते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी, किंतु जैतहरी थाना के पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं।