राष्ट्रीय युवा संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय युवा संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


अनूपपुर

राष्ट्रीय युवा संगठन के तत्वाधान में वर्तमान समय में जिस तरह से सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है वह एक बड़ी चिंता का विषय है इस दिशा में राष्ट्रीय युवा संगठन के साथियों ने मिलकर चुनौती 2024 के नजरिए से  लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अनूपपुर जिला के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के युवाओं का एक दिवसीय युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण द्वारा बनाए गए संगठन लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने अपने वक्तव्य में वक्तव्य में कहा कि कहा कि जिस तरह से देश में आज सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं और लोकतंत्र के मूल्यों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है उससे यह समझ में आता है जिस दौर में हमारे देश में इमरजेंसी लगाया गया था उससे भी यह खतरनाक और भयानक दौर चल रहा है हम सब गांधी जनों की नैतिक जिम्मेदारी है कि एक साथ होकर जेपी के संपूर्ण क्रांति के आंदोलन को सूत्रधार मानते हुए जनता के बीच में पहुंचे हैं और सरकार  द्वारा किए कारनामों को उजागर करने की जरूरत है आगे की लोक समिति के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि समाज में अगर सामता,समानता और बंधुत्व नहीं है तो एकता अखंडता और मानवीय मूल्यों की स्थापना कर पाना मुश्किलो से भरा है और समाज धीरे-धीरे बिखरते जा रहा है हमें अपने राजनीतिक लाभ के लिए लोगो को धर्म,जाति और संप्रदाय के नाम पर बाट कर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि देश में संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की संरक्षण हो संविधान की गरिमा बनी रहे और भारतीय जनमानस में विश्व बंधुत्व की भावना पनपे। आज के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय व संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व संगठन इस क्षेत्र में विगत 25 वर्षों से सक्रिय रूप से गांधी विनोबा और जयप्रकाश के विचारों पर सतत रूप से कार्य कर रही है और उनके विचारों के मूल्य की स्थापना हो इसी पर युवाओं के साथ लगातार जुड़कर समाज कार्य पर लगे हुए है मुख्य रूप से आज उपस्थित रहे गिरीश पटेल प्रगतिशील लेखक संघ जिला अध्यक्ष, ऐडवोकेट हीरा लाल राठौर ,वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकर्ता अनंत जौहरी, चंद्र शेखर सिंह जी वरिष्ठ साथी राष्ट्रीय युवा संगठन, तोमल साहू , धर्मबीर, देवेंद्र सिंह, सचिन, हेमवती, रोशनी, कृष्णा, पूजा, दुर्गा, यमनी, नागेंद्र, उपेंद्र और 15 गांव के युवा साथी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget