खुले में लग रही मीट की दुकान, आदेश का खुलेआम उल्लंघन, नपा के खिलाफ लोगों का आक्रोश
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा में खुले में मीट की दुकान का संचालन हो रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश जताया है। कोतमा नगर पालिका अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश का नगर में खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। पालिका अंतर्गत जगह-जगह खुले में मांस और अंडे का विक्रय तेजी से किया जा रहा है। वॉर्ड सात में मांस, मछली और अंडे का विक्रय खुले में किया जा रहा है।
सार्वजनिक रोड के किनारे सुबह से देर रात तक मांस और अंडे का विक्रय किया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों की निगाह खुले में बिक रहे मांस मछली पर नहीं पड़ रही है। मुख्यमंत्री के आदेश का खुला उल्लंघन होने के साथ प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। मांस अंडे के विक्रय के कारण सार्वजनिक स्थान पर आना-जाना मुश्किल हो गया है।
वार्ड-7 और वार्ड क्रमांक-3 के मध्य मुख्य मार्ग पर लगने वाली मीट की दुकानों से आम जनमानस बेहद त्रस्त हो चुका है। आम नागरिकों का आक्रोश सोशल मीडिया और गली चौराहे पर देखने को मिल रहा है। कई बार नागरिकों द्वारा शिकायत भी की गई। लेकिन नपा ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।दुकानदारों द्वारा मछली, मुर्गा एवं बकरी को क्रूरता पूर्वक काटकर बेचा जाता है, जिसे निकालने वाली गंदगी को वहीं सड़कों में छोड़ दिया जाता है, जो दिनभर दुर्गंध का कारण बनता है।