फ्लैग मार्च निकालकर निर्भय मतदान का दिया संदेश, नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया जागरूक
अनूपपुर
लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सुहाने एसपी अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, टी आई वीरेंद्र कुमार वड़करे, थाना प्रभारी करनपठार अजय टेकाम, थाना राजेंद्रग्राम एवं करन पठार पुलिस बल के साथ थाना राजेंद्र ग्राम में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। थाना राजेंद्रग्राम में डोमिनेशन किया गया। पुलिस बल द्वारा स्थानीय कस्बा मुख्य मार्ग राजेंद्र ग्राम, बाजार एरिया, बस स्टैंड से होते हुए जोहिला नदी तक फ्लैग मार्च निकाला गया। बस स्टैंड राजेंद्र ग्राम एवं पेट्रोल पंप राजेंद्र राम के पास नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें आवश्यक जानकारी दी गई।