पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत: घर के आंगन में मिला शव, जांच के बाद होगा खुलासा
शहड़ोल
शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था शव मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पति पत्नी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमा झिरिया की रहने वाले 70 वर्षीय राममिलन पाव व उसकी 65 वर्षीय पत्नि फूल बाई पाव की मकान के आंगन में संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पति पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिलने से हत्या की आशंका की जा रही है। शव से बदबू आने से ऐसा लग रहा कि घटना को कुछ दिन बीत चुके हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या फिर स्वाभाविक मौत।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर शहडोल रेंज ADGP डीसी सागर व शहडोल एसपी कुमार प्रतीक पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपती घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत वाले मकान में रहता था। गत रात्रि मृतक का कोई रिश्तेदार घर पहुंचा, तब इस घटना की जानकारी सामने आई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं इस पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति पत्नी के शव मिलने के मामले जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी यह हत्या है या फिर स्वाभाविक मौत।