केसरवानी वैश्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पदाधिकारियो को दिए गए ससम्मान नियुक्ति पत्र

केसरवानी वैश्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पदाधिकारियो को दिए गए ससम्मान नियुक्ति पत्र

बहुप्रतीक्षित मांग अन्य पिछड़ा वर्ग की पृष्ठभूमि, भावी रणनीति से समाज को अवगत कराए- अनिल गुप्ता 


शहडोल

सिटी स्टार होटल शहडोल में, नवगठित केसरवानी वैश्य जिला सभा शहडोल द्वारा, केसरवानी वैश्य जिला सभा शहडोल के तीनों घटकों (पुरुष, महिला एवं तरुण सभा) के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का, भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य अतिथि मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता संरक्षक, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा, मैथिलीशरण गुप्त (राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक) केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश के मार्गदर्शक मंडल सदस्य, केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता एवं अनिल कुमार गुप्ता अध्यक्ष, केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में, संपन्न हुआ

शपथ ग्रहण समारोह में, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा,महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया व महर्षि कश्यप की आरती की गई तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान कर,जिला सभा के तीनों घटकों के नवनियुक्त संरक्षकों, बृजेन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, शांति गुप्ता, आरती गुप्ता, राजीव गुप्ता ब्यौहारी व अतुल गुप्ता का सम्मान करते हुए, उन्हें मंच से नियुक्ति पत्र दिया गया। तत्पश्चात सभी नवनियुक्त पुरुष पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का, राजीव गुप्ता द्वारा, तत्पश्चात मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर द्वारा, महिला सभा की समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का एवं अंत में मैथिलीशरण गुप्त जी द्वारा तरुण सभा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का, भारी संख्या में सामाजिक बन्धुओं , मातृ-शक्तियों व तरुणों की उपस्थिति में, शपथ ग्रहण कराया गया

शपथ ग्रहण के उपरांत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच से ही नियुक्ति पत्र, ससम्मान प्रदान किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, तीनों घटकों के प्रदेश पदाधिकारियों, केसरवानी वैश्य वेलफेयर ट्रस्ट मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों व सदस्यों, विभिन्न नगरों व ग्रामों से अतिथि के रूप में पधारे अध्यक्षों, नवनियुक्त संरक्षकों आदि को, नवगठित केसरवानी वैश्य जिला सभा शहडोल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सभा की नवनियुक्त अध्यक्ष भारती गुप्ता द्वारा किया गया। मंच एवं सभासदों का स्वागत, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेश प्रसाद गुप्ता द्वारा एवं आभार नवनियुक्त जिला तरुण सभा अध्यक्ष योगेश्वर प्रधान द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, समाज को संगठित करने का आह्वान किए साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को, समाज के बीच जाकर, दूर करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। नवनियुक्त तीनों घटकों के अध्यक्षों द्वारा मंच व सभा को अपने उद्बोधन में समाज हित में कार्य करते हुए संगठनात्मक शक्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।*

मंच से मनीषा सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में नवगठित जिला सभा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए, देश व समाज हित में, समर्पण भाव से एकजुटता के साथ कार्य करने का मंत्र दिया गया। राजीव द्वारा साफ नियत से आगे बढ़ते जाने का सुझाव दिए। मैथिलीशरण जी द्वारा जंगल के राजा का एक रोचक उदाहरण देकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को बताए कि अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर ही, समाज को श्रेष्ठ देने का प्रयास करें शेर की तरह समाज की रक्षा का दायित्व निर्वहन करें, बंदर,शेर की तरह रक्षक नहीं हो सकता। प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुप्ता प्रदेश की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए, समाज की बहुप्रतीक्षित मांग "अन्य पिछड़ा वर्ग"  की पृष्ठभूमि, किए गए प्रयास व भावी रणनीति से समाज को अवगत कराए, नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को समाज की कुरीतियों को दूर करने के प्रयास के साथ प्रदेश की योजनाओं के क्रियान्वयन पर सकारात्मक सहयोग करने को कहे। अन्य कई वक्ताओं ने मृत्यु भोज, प्री-वेडिंग, अंतर्जातीय विवाह जैसे कई मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।सहभोज के साथ समारोह का सुखद समापन हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget