अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पुलिस ने मेटाडोर जप्त कर की कार्यवाही
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।दरम्यानी रात टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय खलखो , उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे , प्र.आऱ. 150 राजेश कंवर , प्र.आर. 125 राजकुमार साहू , आर. 205 गुपाल यादव के द्वारा ग्राम सीतापुर बांधा के पास एक डग्गी एमपी 65 जी ए 1971 व एक ट्रैक्टर एमपी 18 ए बी 3784 को अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत को परिवहन करते हुए रोका जाकर कार्यवाही की गई। डग्गी एमपी 65 जीए 1971 का चालक रज्जू कोल पिता सुन्दर कोल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर नन्दन टोला एवं डग्गी का मालिक संतदास यादव निवासी सीतापुर के विरूद्ध अपराध क्र. 149/24 धारा 379, 414 ताहि0, 4/21 खनिज अधिनियम व एक ट्रैक्टर एमपी 18 एबी 3784 के चालक सत्यपाल सिंह पिता रामराज सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर , वाहन स्वामी प्रेमचंद्र पटेल निवासी भोलगढ के विरूद्ध अपराध क्र. 150/24 धारा 379, 414 ताहि0, 4/21 खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर वाहनो को मय रेत के जप्त किया गया एवं मौके पर से अवैध रेत परिवहन करते पाये गये चालको को गिरफ्तार करवाहन स्वामियो के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है । टी. आई कोतवाली अरविंद जैन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आदतन रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों की थाना में पृथक से हिस्ट्री शीट खोली जाकर निगरानी का कार्य किया जाएगा।