शादी समारोह में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला अस्पताल भर्ती, आरोपी की तलाश जारी
शहडोल
शहडोल में अपराध का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शादी समारोह में युवक पर चाकू से हमले की वारदात सामने आई है। शादी समारोह में शामिल होने आए 21 वर्षीय युवक उदय यादव पर कुछ लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।युवक पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। चाकू के हमले में घायल युवक में मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने उदय पर शादी में मौका पाकर हमला किया।पीड़ित युवक की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के बीज गोदाम के पास यह घटना हुई। अपराधियों में पुलिस का एक भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। बेखौफ बदमाश जिले में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।