निर्वाचन के मद्देनजर होटल लॉज संचालकों की थाना कोतवाली परिसर में हुई बैठक
अनूपपुर
थाना कोतवाली परिसर में अनूपपुर शहर के होटल एवं लॉज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में अनूपपुर शहर के होटल गोविंदम , होटल सूर्या, होटल विनायक, होटल चंद्रलोक, होटल कस्तूरी वन, होटल श्वेता होटल भास्कर, होटल वृंदावन, होटल ओम साईं करीब डेढ़ दर्जन होटल के संचालक उपस्थित रहे। टी. आई कोतवाली अरविंद जैन ने पुलिस विभाग की ओर से होटल संचालकों को निर्देश बताएं कि बिना वैध आईडी ( परिचय पत्र ) के किसी को भी होटल एवं लॉज में नहीं रुकने दिया जाए। होटल एवं लॉज में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी प्रतिदिन थाना कोतवाली में आवश्यक रूप से प्रदान की जाए। जिसके लिए थाना कोतवाली द्वारा नई व्यवस्था प्रारंभ की गई जिसमें होटल संचालकों को थाना कोतवाली के शासकीय मोबाइल पर रुकने वाले यात्रियों के आईडी एवं रुकने की जानकारी भेजने की सुविधा प्रदान की गई। होटल के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पर आवश्यक रूप से नाइट विजन के साथ सीसीटीवी कैमरे लगे चालू हालत में लगे होना चाहिए। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी व्यक्तियों के रुकने पर पुलिस को आवश्यक रूप से जानकारी देना एवं मतदान के दिन होटल में बाहरी लोगों को रोकने पर निषेध होने की जानकारी दी गई। होटल एवं लॉज संचालकों ने पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन किए जाने में अपनी सहमति प्रदान की गई है।