बारिश व ओलावृष्टि के बाद गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आने से दो भैंसों की हुई मौत
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम बहपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मामले के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने लगी। इसी दौरान शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से केशा पिता सरजू महरा के दो भैंस जो कि घर के आंगन में बंधे हुए थे, उनकी मौत हो गई। किसान ने बताया कि दोनों मवेशियों की मौत हो जाने से उस पर आफत की बिजली गिरी है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को देते हुए किसान ने क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की मांग भी की है।