मलेरिया डेंगू आदि से सुरक्षा प्रदान करने वितरित की जनप्रतिनिधियों ने कीटनाशक मच्छरदानी

मलेरिया डेंगू आदि से सुरक्षा प्रदान करने वितरित की जनप्रतिनिधियों ने कीटनाशक मच्छरदानी 


अनूपपुर

मलेरिया उन्मूलक कार्यक्रम के अंतर्गत लंबे समय तक असर कारक कीटनाशक मच्छरदानी का स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर ने जिला मुख्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष रामदास पुरी ,नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, एवं अन्य वार्ड पार्षदो के द्वारा वितरित किया गया। 

*आंगनबाड़ी केंद्र से वितरित होगी मच्छरदानी*

स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड  के आंगनवाड़ी केंद्र  में,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा मच्छरदानी वितरण किया जा रहा है।

*मच्छरदानी लेने के लिए समग्र आईडी एवं आधार कार्ड आवश्यक है*

मच्छरदानी लेते  समय आवश्यक है कि हितग्राही अपने समग्र आई.डी. या अन्य परिवार पहचान आई.डी. आधार कार्ड वितरण कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं, ताकि वास्तविक संख्या के आधार पर मच्छरदानी वितरित किया जा सके। कीटनाशक मच्छरदानी हमें वाहक जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया आदि से सुरक्षा प्रदान करने के साथ मच्छरों एवं अन्य जहरीले कीटों से सुरक्षा प्रदान करती है।

*सोते समय दवायुक्त मच्छरदानी का उपयोग आवश्यक*

वाहक जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया,  संक्रमित मच्छर के काटने से फैल जाता है। इस हेतु यह आवश्यक है कि संक्रमित मच्छर और मनुष्य के बीच के संपर्क को रोकने एवं बीमारी के फैलाव को कम करने के लिए वितरण किए जा रहे दवायुक्त मच्छरदानी (एल.एल.आई.एन.) का उपयोग  किया जाए। समस्त हितग्राहि सोते समय दवायुक्त मच्छरदानी का उपयोग आवश्यक रुप से करें एवं मच्छरदानी वितरण कार्य में सहयोग प्रदान करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget